उत्तर प्रदेश

यूपी में लाएंगे परिवर्तन आज बहराइच में पीएम मोदी की रैली

images-24उत्तर प्रदेश विधानसभा नजदीक हैं ऐसे सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी पार्टियों का प्रचार करने में लगे हैं। बीजेपी की परिवर्तन रैली के तहत रविवार को बहराइच में नरेंद्र मोदी लोगों को एड्रेस करेंगे। इसके लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। सेंट्रल रिजर्व पुलिस समेत भारी सुरक्षा बल बहराइच पहुंच चुका है। शहर और आसपास के इलाके छावनी में तब्दील कर दिए गए हैं।

बता दें, पीएम मोदी की रैली ग्राम विश्वरिया के सुहेलदेव मैदान में होगी। रैली में महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्थाएं की गई हैं। बीजेपी जिलाध्यक्ष श्यामकरन टेकड़ीवाल ने बताया कि लगभग ढाई लाख की क्षमता का मैदान है, लेकिन भीड़ डेढ़ गुना ज्‍यादा आने की उम्मीद है। सारी व्यवस्थाएं कर ली गई हैं। जो लोग रैली स्थल पर नहीं पहुंच सकेंगे, उनके लिए नानपारा-बहराइच मार्ग पर तीन स्थानों पर एलईडी की व्यवस्था रहेगी।

प्रोग्राम इंचार्ज नगर मजिस्‍ट्रेट ने बताया कि पीएम 12.30 बजे दिल्ली से बहराइच के लिए रवाना होंगे। वह 1.30 बजे लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे। वहां से हेलीकॉप्टर से बहराइच के लिए निकलेंगे। 1.55 बजे बहराइच पहुंचने के बाद वे 2.00 बजे रैली को एड्रेस करेंगे। इसके बाद 3 बजे वे लखनऊ होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।

पुलिस अधीक्षक सालिकराम वर्मा ने बताया कि रैली की व्यवस्थाओं के लिए दूसरे जिलों से 12 आईपीएस (एसपी), 15 एएसपी, 44 सीओ, 62 इंस्पेक्टर, 8 कंपनी पीएसी, 8 कंपनी आरएएफ और सीआरपी के जवानों की ड्यूटी लगाई गई है। इसके अलावा तीन हजार कॉन्‍स्टेबल और हेड कॉन्‍स्टेबल की ड्यूटी लगाई गई है।

Related Articles

Back to top button