उत्तर प्रदेशफीचर्डराज्य

यूपी में लागू हुई अाचार संहिता, 403 सीटों के लिये सात चरणों में होंगे चुनाव

यूपी में चुनावी प्रक्रिया 12 जनवरी से शुरू होगी। इसी दिन कलर फुल वोटर लिस्ट का भी प्रकाशन होगा। जिसके बाद चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।
04_01_2017-jaidi

लखनऊ । यूपी में चुनावी प्रक्रिया 12 जनवरी से शुरू होगी। इसी दिन कलर फुल वोटर लिस्ट का भी प्रकाशन होगा। जिसके बाद चुनावी प्रक्रिया शुरू हो जायेगी। पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक पार्टियां अपनी-अपनी ताकत दिखाने में जुटी हुई हैं। केंद्रीय केंद्रीय गृह मंत्रालय पहले ही उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव के दौरान तैनाती के लिए सुरक्षाकर्मी देने की बात कर चुका है।

इससे पहले चुनाव आयोग ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल एवं रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष के साथ बैठक करके चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की। आयोग ने मार्च में होने वाली बोर्ड की परीक्षाओं को देखते हुए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड और राज्यों के बोर्ड के साथ भी विचार-विमर्श किया है। चुनाव तारीखों की घोषणा करते समय इस तरह के सभी पहलुओं को ध्यान में रखा जाएगा।
चुनाव आयोग के साथ हुई उच्च स्तरीय बैठक में गृह सचिव राजीव महर्षि के नेतृत्व में मंत्रालय के शीर्ष अधिकारियों ने यह अवगत कराया कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की करीब 750 कंपनियां प्रदान की जाएंगी।

Related Articles

Back to top button