फीचर्डराष्ट्रीयलखनऊ

यूपी में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की मची धूम

lko janmastamiलखनऊ। उत्तर प्रदेश में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी सोमवार को मनाई जाएगी। इसे लेकर तैयारियां जोरों पर हैं। विभिन्न मंदिर समितियों के पदाधिकारियों द्वारा मंदिरों की सजावट कराई जा रही है। जन्माष्टमी को लेकर प्रशासन की तरफ से भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। गाजियाबाद के श्री शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष धनेश प्रकाश गर्ग ने बताया कि मंदिर परिसर के चारों ओर लाइटिंग की जा रही है। मंदिर में 18 अगस्त को डा. विमला नाट्य मंच के कलाकार कृष्णलीला की प्रस्तुति देंगे। उन्होंने बताया कि मंदिर में आने वाले श्रद्धलुओं के लिए लिफाफा बंद प्रसाद की व्यवस्था की गई है। वहीं, मां वैष्णो मंदिर में आकर्षक लाइटिंग के साथ ही नन्हे-मुन्नों को बाल कृष्ण का रूप-रंग दिया जाएगा। काशी, मथुरा, वृंदावन, इलाहाबाद सहित कई शहरों में जन्माष्टमी सोमवार को मनाई जाएगी। इसके लिए मंदिरों को सजाने संवारने का काम चरम पर है। बनारस पुलिस लाइन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर भव्य कार्यक्रम की व्यवस्था की गई है। उधर, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी को देखते हुए काशी, मथुरा, अयोध्या, वृंदावन सहित कई प्रमुख धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जन्माष्टमी को देखते हुए बनारस, मथुरा सहित कई प्रमुख धार्मिक स्थलों की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। पुलिस अधीक्षकों और जिलाधिकारियों को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश हैं।

Related Articles

Back to top button