उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़राज्यलखनऊ

यूपी में चुनाव या आपातकालीन परिस्थितियों में शिक्षक करेंगे गैर शैक्षणिक कार्य

schoolलखनऊ (एजेंसी)। प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक अब चुनाव या आपातकालीन परिस्थितियों में ही गैरशैक्षणिक कार्य करेंगे। इसके अलावा अगर उन्हें किन्हीं परिस्थितियों में बाध्य किया गया तो इसकी सीधी जवाबदेही बीएसए की होगी। बेसिक शिक्षा मंत्री रामगोविंद चैधरी ने बताया कि इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। प्राथमिक शिक्षक ज्यादा से ज्यादा समय बच्चों को पढ़ाने में व्यतीत करेंगे। उन्होंने बताया कि हर जिले में सरकार की दो मॉडल स्कूल संचालित करने की योजना है। इसके तहत स्कूलों में अंग्रेजी माध्यम की तर्ज पर पढ़ाई, स्मार्ट क्लासेस, आधुनिक इंफ्रास्ट्र^र समेत कई बदलाव दिखेंगे। ड्रेस की धनराशि खाते में ट्रांसफर न होने के बारे में उन्होंने कहा कि अगर ऐसा नहीं हुआ है तो इसके लिए बीएसए जिम्मेदार होंगे। बेसिक शिक्षा मंत्री ने बताया कि इसके साथ ही मिड डे मील में दूध की गुणवत्ता जांचने की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग की है। इस संबंध में मुख्यमंत्री की ओर से सभी डीएम को आदेश भेज दिए गए हैं। जल्द ही प्राथमिक विद्यालय के हर बच्चे को शासन की ओर से एक गिलास, कटोरी और थाली दी जाएगी।

Related Articles

Back to top button