फीचर्डलखनऊ

यूपी में हमारी सरकार बनी तो दस दिन में कर्ज माफ

rahul-gandhi-2लखनऊ। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी आज अपनी किसान यात्रा लेकर राजधानी लखनऊ पहुचे। जहां पार्टी कार्यकर्ताओं ने राहुल का जोरदार स्वागत किया है। इससे पहले राहुल ने जगह-जगह पर रुक कर लोगों से मुलाकात की। लखनऊ स्थित कैथेड्रल चर्च में राहुल ने ‘सर्वधर्म सद्भाव’ के लिए प्रर्थना भी की।

अपनी यात्रा के मद्देनजर राहुल गांधी ने हजरतगंज स्थित कैथेड्रल चर्च में मोमबत्ती जलाकर सभी धर्म समान का सन्देश दिया।

राहुल गाँधी की यात्रा परिवर्तन चौक से शुरू हुई। यहां पर यहियागंज स्थित गुरुद्वारे में माथा टेकने के बाद राहुल गांधी नदवा कॉलेज पहुंचे। जहां उन्होंने, नदवा तूल-उलेमा मदरसे में लोगों से मुलाकात की। जिसके बाद राहुल अपनी किसान यात्रा के तहत गांधी हनुमान सेतु मंदिर भी पहुंचे, जहाँ उन्होंने पूजा-अर्चना की।

राहुल ने यात्रा के तहत शहर के शिया समुदाय से भी मुलाकात की। जिस दौरान उनके साथ पार्टी के यूपी प्रभारी गुलाम नबी आजाद, शीला दीक्षित और राज बब्बर मौजूद रहे। इसके बाद कांग्रेस महासचिव रैदास मंदिर पहुंचे

शिया समुदाय से मुलाकात के बाद राहुल गाँधी अलीगंज स्थित संत रैदास मंदिर पहुंचे। बीच-बीच में अपनी यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर हमला बोला, उन्‍होंने कहा, पीएम एक दूसरे को लड़ाने का काम करते हैं, कांग्रेस भाईचारा बनाने वाली पार्टी है। किसान यात्रा के तीन लक्ष्य हैं, कर्जा माफ, बिजली बिल हाफ, समर्थन मूल्य का करो हिसाब, देश में हिंसा न हो’। आगे बोलते हुए उन्‍होंने कहा कि अगर यूपी में हमारी सरकार बनी तो हम दस दिनों में किसानों का कर्ज माफ करेंगे।

इसके बाद राहुल गांधी अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से दिल्‍ली के लिए रवाना हो गये।

 

Related Articles

Back to top button