यूपी में 100 साल पुराने कुएं से निकला ‘चमत्कारी’ पानी
एक ओर भीषण गर्मी के मौसम में सरकारी हैंडपंप और कुएं सूखे पड़े हैं। हर ओर पानी के लिए हाहाकार मची हुई है। ऐसे में ग्राम गढ़ी बल्देव निवासी ठाकुरदास के खेत में कटहल के पेड़ के नीचे सौ साल पुराने और लगभग 70 फुट गहरे कुएं में पानी आना किसी चमत्कार से कम नहीं है।
लगभग 20 साल से सूखे पड़े कुएं में ग्रामीणों ने तो कूड़ा और मिट्टी भी डाल रखी थी लेकिन मौजूदा समय में लगभग 30 फुट गहरे कुएं में दो दिन से पानी आना शुरू हो गया। शुरू में किसी ने ध्यान नहीं दिया लेकिन मंगलवार को खेतों में काम करने वाले लोग जब कुएं के पास पहुंचे तो पानी ऊपर तक आया देखा।
धरती के गर्भ में सूक्ष्म जलधाराएं होती हैं। आपस में मिलकर ये बड़ा जलश्रोत बनाती हैं। बोरिंग करने या फिर कुआं खोदने पर इसी प्रक्रिया से कुआं-नलकूपों में पानी आता है। संभव है कि ऐसी ही सूक्ष्म जलधाराएं आपस में मिली होंगी और सूखे कुएं में पानी आने लगा होगा।
– डा. प्रेमशंकर तिवारी, भूगोल विभाग, आरबीएस कालेज आगरा