उत्तर प्रदेशराष्ट्रीयलखनऊ
यूपी में 16 लाख कर्मचारियों का 20 फीसदी एचआरए बढ़ा
लखनऊ : मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अध्यक्षता में प्रदेश कैबिनेट ने सोमवार को प्रदेश के 16 लाख कर्मचारियों के मौजूदा मकान किराए भत्ते में 20 फीसदी वृद्धि को मंजूरी दे दी। बढ़े एचआरए का लाभ एक अगस्त से मिलेगा और इसका भुगतान अगस्त के वेतन में जोड़कर सितंबर में दिया जाएगा। वित्त विभाग के सचिव अजय अग्रवाल ने बताया कि मकान किराया भत्ते में 20 फीसदी वृद्धि से प्रदेश सकार करीब 500 करोड़ रुपये वार्षिक अतिरिक्त व्ययभार आएगा। इस निर्णय से प्रदेश के 8.50 लाख राज्य कर्मचारी, 5.50 लाख शिक्षक, एक लाख शिक्षणेतर कर्मचारियों के अलावा स्थानीय निकायों, जिला पंचायतों, विकास प्राधिकरणों, स्वशासी संस्थाओं, सार्वजनिक उपक्रमों, निगमों के कर्मचारी फायदा पाएंगे।