उत्तर प्रदेश

यूपी में 180 दलित परिवारों ने बौद्ध धर्म अपनाया

सहारनपुर : यूपी के सहारनपुर में फैली हिंसा के बाद यहां के  नाराज दलितों ने हिंसा के दौरान भीम आर्मी पर दंगे फैलाने के आरोप लगने के बाद इन तीनों गांवों के 180 परिवारों द्वारा हिंदू धर्म छोड़कर बौद्ध धर्म अपनाने का मामला सामने आया है.

फैली हिंसा के बाद यूपी में 180 दलित परिवारों ने बौद्ध धर्म अपनाया

ये भी पढ़ें: स्टूडेंट के डैडी ने लेडी टीचर के पेट में मारा मुक्का

मिली जानकारी के अनुसार दलित परिवारों ने अपने घरों में रखी भगवानों की मुर्तियां और तस्वीरें नदी में बहा दी. गांव वाले कह रहे है कि पुलिस ने साजिश करके भीम आर्मी को बदनाम करने के लिए दंगा फैलाने का आरोप  लगाया  है. हालाँकि जब गांव वाले पानी में मूर्तियां बहा रहे थे, तब पुलिस अधिकारियों ने उन्हें ऐसा नहीं करने और मनाने की कोशिश की थी. लेकिन दलित लोग नहीं माने.

खबर यह भी मिली है कि दलितों ने बौद्ध धर्म अपना कर लिखित रूप में पुलिस अधिकारियों को बताया कि वो हिंदू धर्म में सुरक्षित नहीं हैं. यही नहीं दलितों ने यह हिंदू धर्म भी दी है कि यदि भीम सेना के लोगों को अगर जल्द रिहा नहीं किया गया तो पूरे जिले के लोग बौद्ध धर्म अपना लेंगे. इस घटना से इलाके में माहौल बदला -बदला सा है.

Related Articles

Back to top button