यूपी में 874 पदों के लिए सरकारी नौकरियां, जल्द करें आवेदन
आवेदक शनिवार से ऑनलाइन शुल्क जमा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन सब्मिट करने की अंतिम तिथि 21 मई तय की गई है।
प्रदेश में बड़ी संख्या में कृषि स्नातक नौकरी के लिए भटक रहे हैं। गन्ना विभाग ने अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को गन्ना पर्यवेक्षक के रिक्त 874 पदों पर भर्ती का प्रस्ताव भेजा था। ये पद 2400 ग्रेड पे के हैं। आयोग ने इसके लिए आवेदन मांग लिए हैं।
इसके लिए वही लोग आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने कृषि विज्ञान से स्नातक (बी.एससी.-एग्रीकल्चर) व डोएक से सीसीसी प्रमाणपत्र प्राप्त किया है। आवेदन के लिए 18 से 40 साल उम्र होनी चाहिए। प्रादेशिक सेवा में कम से कम दो साल की सेवा या एनसीसी के बी सर्टिफिकेट धारक आवेदकों को वेटेज मिलेगा।
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की तिथि : 30 अप्रैल से
परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि : 17 मई
ऑनलाइन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि : 19 मई
आवेदन सब्मिट करने की अंतिम तिथि : 21 मई
इस तरह पदों का रहेगा आरक्षण
अनारक्षित – 550
एससी-148
एसटी-22
ओबीसी-154
कुल -874
क्षैतिज आरक्षण
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित -16
विकलांग (दिव्यांग) -26
महिला -174
भूतपूर्व सैनिक आश्रित -42