उत्तर प्रदेशराजनीतिराज्य

यूपी: मोहसिन रजा सिर्फ 8 महीने के कार्यकाल के लिए निर्विरोध चुने गए MLC…

  • लखनऊ.योगी आद‍ित्यनाथ सहित तीन मंत्रियों के निर्विरोध चुने जाने के बाद अब सीएम के चौथे मंत्री मोहसिन रजा भी निर्विरोध एमएलसी चुन लिए गए हैं। दरअसल, मोहसिन रजा का एमएलसी चुना जाना इसलिए चर्चा का विषय है कि चुनाव आयोग ने पहले सिर्फ 4 सीटों का ही नोटिफिकेशन जारी किया था। इसमें सीएम योगी, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा और मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को चुनाव में जाना था। कयास लगाए जा रहे थे कि मोहसिन रजा का मंत्री पद जा सकता है, लेकिन फिर चुनाव आयोग ने ठाकुर जयवीर सिंह की सीट पर भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया था। जिसके बाद बीजेपी के इकलौते मुस्लिम मंत्री भी विधानपरिषद पहुंच गए हैं।
    यूपी: मोहसिन रजा सिर्फ 8 महीने के कार्यकाल के लिए निर्विरोध चुने गए MLC...

    इसल‍िए स‍िर्फ 8 महीने होगा कार्यकाल…

    -चूंकि मोहसिन रजा ने बसपा के एमएलसी ठाकुर जयवीर सिंह की जगह नॉमिनेशन किया था। इनका कार्यकाल 5 मई 2018 तक ही है। ऐसे में ये सिर्फ 8 महीने के लिए ही विधानपरिषद के सदस्य बनेंगे।
    -दरअसल, 31 अगस्त को इस उपचुनाव के लिए जारी हुई अधिसूचना के मुताबिक, 11 सितम्बर को नॉमिनेशन विड्रा करने की अंतिम तारिख थी, लेकिन अभी तक मोहसिन के आलावा और किसी ने नॉमिनेशन नहीं किया था इस वजह से मोहसिन को निर्विरोध एमएलसी चुन लिया गया।
    -बता दें, मोहसिन रजा को विधानसभा अध्यक्ष प्रदीप दुबे ने विधानसभा में सर्टिफिकेट दिया। वह अपने परिवार के साथ सर्टिफिकेट लेने विधानसभा पहुंचे थे।

    क्या था चुनाव का शेड्यूल

    -31 अगस्त 2017 को उपचुनाव की अधिसूचना जारी हुई, जबकि नॉमिनेशन की लास्ट डेट 7 सितम्बर 2017 थी।
    -नॉमिनेशन की स्क्रूटनी 8 सितम्बर 2017 को होना था। नॉमिनेशन विड्रा करने की लास्ट डेट 11 सितम्बर है, जबकि चुनाव 18 सितम्बर को सुबह 9 बजे से 4 बजे तक होना था, लेकिन अब बाकी के कार्यक्रम नहीं होंगे।
    -18 सितम्बर को ही काउंटिंग भी होगी, जोकि शाम 5 बजे से स्टार्ट होनी थी। 20 सितम्बर तक चुनाव की सारी प्रक्रिया खत्म कर ली जाएगी।

    इसलिए जरूरी था सदन का सदस्य बनना

    -दरअसल, 19 मार्च को सीएम योगी के साथ-साथ मोहसिन रजा ने भी मंत्री पद की शपथ ली थी, लेकिन वह किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं।
    -यही वजह थी कि 6 महीने के भीतर उन्हें किसी भी सदन का सदस्य बनना था, अन्यथा मंत्री पद चला जाता। ऐसे में ठाकुर जयवीर सिंह की खाली सीट से मोहसिन रजा ने नॉमिनेशन किया और एमएलसी बन गए।

Related Articles

Back to top button