टॉप न्यूज़स्पोर्ट्स

यूपी रणजी टीम को लेकर खेल मंत्री का बड़ा बयान, बोले-उत्तर प्रदेश की दो रणजी टीम हों

लखनऊ   । भारतीय टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान ने कहा कि रणजी ट्रॉफी में खेलने के लिए उत्तर प्रदेश की दो टीमें होनी चाहिए। उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार में मंत्री चेतन ने कहा कि एक ही टीम होने के कारण प्रदेश के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ न्याय नहीं हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा, गोवा और दिल्ली जैसे राज्यों की एक टीम है जिनकी जनसंख्या उत्तर प्रदेश से बहुत कम है। उत्तर प्रदेश की जनसंख्या 22 करोड़ से ज्यादा है, बावजूद इसके उसकी एक ही रणजी टीम है। राज्य के खेल मंत्रालय के ने कहा कि ‘चेतन चौहान प्रदेश की प्रतिभाओं को सामने लाने को लेकर काफी जोश में हैं’ और जल्द ही राज्य सरकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) को इस मामले में पत्र भी लिखने वाली है। इस प्रस्ताव से युवा खिलाड़ी काफी खुश हैं। प्रदेश की अंडर-19 टीम का हिस्सा शिव सहगल ने कहा कि, दो टीमें होने से युवा खिलाड़ियों को निखरने में मदद मिलेगी और खेल में नई प्रतिभा आएंगी। साभार : एजेंसी

Related Articles

Back to top button