यूपी रोडवेज की बस में आग लगी, 9 जिंदा जले
सुलतानपुर : मंगलवार को सुबह 9:20 बजे अमेठी जिले के इलाहाबाद-फैजाबाद हाइवे पर पीपरपुर थाना क्षेत्र के संसारीपुर गांव के पास फैजाबाद से इलाहाबाद के लिए चली यूपी रोडवेज की बस में आग लगने से 9 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। अपुष्ट सूत्रों के मुताबिक मरने वालों की संख्या एक दर्जन है। करीब दो दर्जन यात्रियों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अलग-अलग अस्पताल में भेजा गया है। कुछ घायलों को पड़ोसी प्रतापगढ़ जिले के अस्पातालों में भी ले जाया गया है। फैजाबाद डिपो की गोल्ड लाइन रोडवेज बस संख्या यूपी 44 एटी 0585 सवारी लेकर इलाहाबाद से फैजाबाद आ रही थी। बस के कंडक्टर धर्मेन्द्र श्रीवास्तव ने बताया कि बस में कुल 63 सवारियां थीं। ड्राइवर अनिल कुमार सिंह बस चला रहा था। संसारीपुर के पास पहुंचने पर किसी यात्री ने बताया की बस के पीछे से तेज धुंआ निकल रहा है। जब तक बस रोक कर यात्रियों को निकाला जाता, बस धूं धूं कर जलने लगी। यात्रियों में चीख पुकार मच गई। आग की सूचना पर बगल में स्थिति सीआरपीएफ कैम्प त्रिसुन्डी के जवान मौके पर पहुंचे। आग को काबू में करने का प्रयास किया। घायलों को अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ियां मगवाई।