यूपी: समाधि लेने से रोका तो पुलिस को पीटा
कौशांबी : पश्चिमशरीरा इलाके के जजौली गांव में शनिवार की सुबह एक कथित बाबा को समाधि लेने से मना करने पर पुलिस टीम पर उग्र ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे दो दरोगा व दो सिपाहियों की जमकर पिटाई की। ग्रामीणों का आक्रोश देख कर एक दरोगा मौके से भाग निकला और दूर स्थित एक घर में खुद को कैद कर अपनी जान बचाई। ग्रामीणों की पिटाई से दूसरे दरोगा का सिर फट गया। दरोगा को मरणसन्न हालत में छोड़ ग्रामीण भाग निकले। इस दौरान उसकी सर्विस रिवाल्वर भी लूट ली। घटना के बाद कई थानों की फोर्स के साथ एसपी मौके पर पहुंचे। घायल दरोगा और सिपाहियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के बाद कथित बाबा मौके से फरार हो गया। आरोपी ग्रामीण भी घर में ताला लगाकर फरार है।
जजौली गांव का रामबाबू पुत्र नत्थू लाल नवमी के दिन समाधि लेने की तैयारी कर रहा था। समाधि लेने की खबर जंगल में आग की तरह फैली तो आसपास के ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुट गई। इस बात की जानकारी पश्चिमशरीरा पुलिस को हुई तो मौके पर दरोगा नयन सिंह व मो. यासीन दो हमराहियो के साथ पहुंच गए। उन्होंने कथित बाबा को समाधि लेने से मना किया। इस पर ग्रामीण उग्र हो गए। लाठी-डंडे लेकर ग्रामीणों ने पुलिस कर्मियों पर हमला बोल दिया। ग्रामीणों को अपनी तरफ आता देख पुलिस कर्मी मौके से भागने लगे। ग्रामीणों की पिटाई से दरोगा नयन सिंह का सिर फट गया। जबकि मो. यासीन भागकर दूर स्थित एक घर में खुद को कैद कर जान बचाई। पिट रहे सिपाही भी मौके पर बेहोश हो गए। आरोप है कि इस दौरान ग्रामीणों ने दरोगा की सर्विस रिवाल्वर भी लूट ली।