व्यापार

यूबी समूह का दावा कम्पनी की बाघडोर अब भी माल्या के हाथ में

vijay-mallya_650x400_81456484709_57dfa9cacedd2नई दिल्लीःविजय माल्या को कौन नहीं जानता अब से हमेशा कि तरह समस्याओं में घिरे विजय माल्या का ब्रिटेन में रहते हुए भी कंपनी पर पूरा नियंत्रण बना हुआ है। यूबी यूबी समूह की होल्डिंग कंपनी यूनाइटेड ब्रेवरीज होल्डिंग्स लि. यूबीएचएल. ने उनको मिलने वाले 1.6 करोड़ रुपए के पारितोषिक की घोषणा करते हुए यह बात कही।

समूह की कंपनी किंगफिशर कंपनी को दिए गए कर्ज के अदायगी में चूक समेत विभिन्न मामलों के बीच माल्या इस साल की शुरूआत में ब्रिटेन चले गए। यूनाइटेड ब्रेवरीज लि. ने भी माल्या को करीब 2.86 करोड़ पारितोषिक मिलने की बात कही है। हालांकि इस भुगतान को आयकर विभाग के आदेश से रोका गया था। इसमें सह.प्रवर्तक हेनकीन अपनी हिस्सेदारी बढ़ा रही है। 

29 सितंबर को होने वाली अपनी सालाना आम बैठक से पहले शेयरधारकों को जारी वार्षिक रिपोर्ट में यूबीएचएल ने कहा कि वह 17 अप्रैल 2014 से बिना प्रबंध निदेशक के है। रिपोर्ट के मुताबिक माल्या का लंदन में रहते हुए भी उनका कंपनी पर पूरा निंयत्रण है।

Related Articles

Back to top button