ज्ञान भंडार

यू-ट्यूब पर एक अरब लोगों ने देखा ‘वाका वाका’

दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ waka-1453952664कोलंबियाई सुपरस्टार शकीरा के सुपरहिट सॉन्ग ‘वाका वाका’ ने यू ट्यूब पर एक अरब का जादूई आंकड़ा पार कर लिया है। ‘वाका वाका’ 2010 फीफा विश्व कप का अधिकारिक थीम सॉन्ग था। इस गाने के जरिए शकीरा यह मुकाम हासिल करने वाली तीसरी अमेरिकी कलाकार बन गई हैं।

शकीरा से पहले ब्रूनो मार्स, मार्क रॉनसन और एनरिक इग्लेसियस यह मुकाम हासिल कर चुके हैं। शकीरा ने ट्वीट किया, ‘वाह! ‘वाका वाका’ को एक अरब से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वह गाना और वह वीडियो, जिसने मेरी दुनिया बदल दी।’

Shakira - Waka Waka (This Time for Africa) (The Official 2010 FIFA World Cup™ Song)

इस वीडियो की शूटिंग के दौरान शकीरा की मुलाकात अपने प्रेमी और मशहूर फुटबॉलर गेरार्द पिक से हुई थी। शकीरा और गेरार्द के दो बच्चे मीलान और साशा हैं। ‘वाका वाका’ गाने के वीडियो में शकीरा शानदार बेली डांस मूव्स करती नजर आ रही हैं।

Related Articles

Back to top button