नई दिल्ली : सरकार ने यस बैंक पुनर्गठन योजना को अधिसूचित कर दिया है। इसके मुताबिक संकट में फंसे निजी क्षेत्र के बैंक पर लगी पाबंदी 18 मार्च को हटा ली जाएगी। केंद्र सरकार ने शुक्रवार देर रात इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने यस बैंक से अधिकतम निकासी सीमा एक महीने में 50 हजार रुपये तय कर दी थी। उसके अनुसार 5 मार्च से प्रति जमाकर्ता 3 अप्रैल तक बैंक से अधिकतम 50 हजार रुपये ही निकाल सकता था। गजट अधिसूचना में वर्तमान प्रशासक प्रशांत कुमार को नवगठित बोर्ड का प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है। इसके अलावा अधिसूचना के मुताबिक यस बैंक पुनर्गठन योजना 13 मार्च, 2020 से प्रभावी होगी। अधिसूचना में कहा गया है कि पुनर्गठित बैंक पर सरकार द्वारा जारी रोक का आदेश इस योजना के आरंभ होने की तिथि से तीसरे काम-काजी दिवस को शाम 6 बजे से अप्रभावी हो जाएगा। यस बैंक की योजना 13 मार्च की देर रात अधिसूचित की गई थी, इसलिए बैंक पर लगी रोक तीसरे कामकाजी दिवस यानि 18 मार्च को हटा ली जाएगी।