ये कंपनी दे रही है अपने स्मार्टफोन की कीमत में भारी छूट, जानिए अब कितने में मिलेगा
चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Oppo ने अपनी A सीरीज के दो स्मार्टफोन्स की कीमतों को कम दिया है। कंपनी ने Oppo A1k के 2 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत को 500 रुपये कम किया है। वहीं, Oppo A5s के 2 जीबी और 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत में 1,000 रुपये की कटौती की है। नई कीमत के साथ ये फोन्स Amazon India पर लिस्ट किए जा चुके हैं। इससे पहले Oppo F11 Pro के 64 जीबी वेरिएंट और Oppo A5 के 64 जीबी वेरिएंट की कीमतों में भी कटौती की गई थी।
Oppo A1k और Oppo A5s की नई कीमतें: सबसे पहले बात करते हैं तो Oppo A1k की। इसके 2 जीबी रैम वेरिएंट को अब 7,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी लॉन्च के समय कीमत 8,490 रुपये थी। वहीं, Oppo A5s का 2 जीबी रैम वेरिएंट अब 8,990 रुपये में बेचा जा रहा है। लॉन्च के समय इसकी कीमत 9,990 रुपये थी। इसके 3 जीबी रैम वेरिएंट को अब 10,990 रुपये के बजाय 9,990 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इन दोनों फोन्स की कीमत को पहली बार कम किया गया है।
अगर आप Oppo A5s को खरीदने का मन बना रहे हैं तो Amazon पर जा सकते हैं। यहां आपको कई ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं।
Oppo A5 और Oppo F11 Pro भी हुई थी कम: Oppo A5 और Oppo F11 Pro की कीमत में Rs 2,000 तक की कटौती कर दी है। इस बात की जानकारी मुंबई के रिटेलर महेश टेलिकॉम ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए दी है। Oppo A5 को Rs 12,990 की कीमत में लॉन्च किया गया था, यह अब Rs 11,990 की कीमत में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की कीमत में Rs 1,000 की कटौती की गई है। Oppo F11 Pro को Rs 20,990 की कीमत में लॉन्च किया गया था। यह स्मार्टफोन अब Rs 18,990 की कीमत में उपलब्ध है। इस स्मार्टफोन की कीमत में Rs 2,000 की कटौती की गई है। दोनों ही स्मार्टफोन घटी हुई कीमत के साथ ऑफलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध हैं।