ये खबर पढऩे के बाद कभी नहीं फेकेंगी पुराने फोटो फ्रेम
अगर आपके पास कुछ पुराने फोटो फ्रेम्स पड़े हैं तो आप सफाई में उन्हें न निकालें। आप उन्हें कई तरीके से काम में ले सकती हैं और साथ अपने घर को नया डिजाइनर लुक दे सकती हैं…
टेबल टॉप
अगर आपके पास कुछ पुराने बड़े फ्रेम रखे हैं तो आप उन्हें टेबल टॉप की तरह काम में ले सकती हैं। अगर बेस में गत्ता या शीट है तो ठीक है, नहीं तो नई लगा दें।
इसके बाद उस पर सुंदर सा क्राफ्ट पेपर चिपका दें और टेबल टॉप की जगह लगा दें।
टूल होल्डर
फोटो फ्रेम अच्छा टूल होल्डर भी हो सकता है। इसके बेस पर लकड़ी की शीट चिपकाएं, जो कुर्सी की तरह बुनी हुई हो। यह शीट आपको किसी भी क्राफ्ट शॉप पर मिल जाएगी। इसमें कीलें ठोंकें और छोटे-छोटे स्टैंड लगाकर उनमें टूल्स रखें।
धागे जमाएं
अगर आपको सिलाई का शौक है तो आपके पास धागे की रील की ढेरों गट्टियां होंगी। ये गट्टियां इधर-उधर पड़ी न रहें और न ही उलझें, इसके लिए इन्हें एक पुराने फोटो फ्रेम में करीने से रखकर जमा दें। चाहें तो फ्रेम के किनारों को पेंट कर दें।
पिन कुशंस
अगर सूई, ऑलपिन जैसी चीजों को रखने के लिए पिन कुशन की तलाश में हैं तो फोटो फ्रेम आपके बड़ा काम का साबित हो सकता है। थोड़ी सी रुई लें। उसे कपड़े के बचे हुए टुकड़ों में डालें और सिल लें। यह कुशन फोटो फ्रेम में फंसा दें।