स्पोर्ट्स

ये चार भारतीय खिलाड़ी, जो बिग बैश लीग में मचा सकते हैं धमाल, आखिरी नाम जानकर रह जायेंगे हैरान

आईपीएल समाप्त होने के बाद भारतीय टीम का पहला मुकाबला 14-18 जून को बेंगलूरू के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में अफगानिस्तान से होगा। इसके बाद भारतीय टीम आयरलैंड और इंग्लैंड के दौरे के लिए रवाना होगी। बिग बैश लीग आईपीएल के तर्ज में आयोजित होने वाली ऑस्ट्रेलिया की लोकप्रिय लीग है।

हालांकि इस लीग में भारतीय खिलाड़ी नहीं खेलते हैं। अगर बीसीसीआई भारतीय खिलाड़ियों को बिग बैश लीग में खेलने का मौका दे तो कुछ खिलाड़ी काफी महंगे बिक सकते हैं। बता दें कि साल 2020 में टी-20 विश्वकप का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में होना है। आइए एक नजर डालते हैं ऐसे चार भारतीय खिलाड़ी पर जो बीबीएल लीग में बेहतर प्रदर्शन कर सकते हैं और अच्छी रकम भी पा सकते हैं।

क्रुणाल पांड्या- पर्थ स्कोर्चर्स

क्रिकेट हार्दिक पांड्या के बड़े भाई क्रुणाल पांड्या आईपीएल के हर सीजन में निखर कर सामने आ रहे हैं। पिछले दो सीजन से वो मुंबई इंडियंस के महत्वपूर्ण अंग है। क्रुणाल पांड्या गेंद के साथ-साथ बल्लेबाजी से भी मैच को पलटने की क्षमता रखते हैं। साल 2017 आईपीएल में पांड्या का प्रदर्शन अच्छा था।

उन्हें फाइनल मुकाबले में मैन ऑफ द मैच चुना गया था। इस सीजन क्रुणाल पांड्या ने 20 विकेट झटके थे। स्कॉर्चर्स ने हाल ही में ऑप्टस स्टेडियम से नया करार किया है। क्रुणाल जैसे स्पिनर्स के लिए यह पिच काफी मददगार साबित होती है। ऐसे में क्रुणाल एशटन का अगर का उपयुक्त विकल्प हो सकते हैं।

सिद्धार्थ कौल- सिडनी सिक्सर्स

इस आईपीएल सीजन में सिद्धार्थ कौल का जलवा बरकरार रहा है। पूरे सीजन फाइनल को छोड़कर कौल ने दमदार प्रदर्शन किया। अगर भारतीय क्रिकेटरों को बीबीएल में खेलने का मौका मिले,तो सिडनी सिक्सर्स के लिए सिद्धार्थ कौल अच्छा विकल्प हो सकते हैं। सिद्धार्थ कौल तेज गेंदबाजी के साथ स्विंग कराने की क्षमता रखते हैं।

वहीं नक्कल गेंदबाजी के लिए कौल को जाना जाता है। ऐसे में कौल टीम के लिए रन रोकने के साथ विकेट झटकने में भी कारगर हैं। इस आईपीएल सीजन में कौल ने 17 मैचों में 21 विकेट झटके हैं।

रिषभ पंत- एडीलेड स्ट्राइकर्स

दिल्ली डेयरडेविल्स के सबसे तूफानी बल्लेबाज रिषभ पंत को भी बीबीएल में खेलने की इजाजत मिले तो वो धमाल मचा सकते हैं। रिषभ पंत एडीलेड स्ट्राइकर्स के लिए उपयुक्त बल्लेबाज हो सकते हैं। रिषभ पंत ओवल के तेज विकेट और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।

एलेक्स कैरी के बाहर पर एडीलेड के लिए रिषभ पंत टॉप ऑर्डर में बल्लेबाजी करने का अच्छा विकल्प हो सकते हैं। 2018 सैय्यद मुश्ताक अली ट्राफी में रिषभ पंत ने 32 गेंदों में 100 रन बनाए थे। इस आईपीएल सीजन में भी पंत ने 684 रन दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए जोड़े।

अंबाती रायडू -मेलबोर्न स्टार्स

चेन्नई सुपरकिंग्स के उम्दा बल्लेबाज अंबाती रायडू अगर बीबीएल खेलने जाए तो वो मेलबोर्न स्टार्स के लिए अच्छा विकल्प हो सकते हैं। केविन पीटरसन और ल्यूक राइट के चले जाने के बाद एसोसिएशन को एक स्टार खिलाड़ी की तलाश है जो अंबाती रायडू के रुप में पूरी हो सकती है।

आईपीएल में रायडू ने मुंबई इंडियंस के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। तो वहीं 2018 में रायडू ने सीएसके लिए शानदार बल्लेबाजी की। रायडू ने इस सीजन आईपीएल के 16 मैचों में 602 रन जोड़े।

Related Articles

Back to top button