ये न्यूज़ ज़रूर पढ़ें, मां का गैंगरेप होते देख बच्ची ने किया कुछ ऐसा…
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/01/Rape_56ea6eaec5210.jpg)
12 साल की बच्ची ने अपनी मां का रेप होने से बचा लिया, ये घटना रविवार रात की है जब कुछ बदमाशों ने बच्ची की मां को घेर लिया और उसके साथ रेप करने की कोशिश की। लेकिन मां के साथ ऐसा होता देख बच्ची का खून खौल गया और वो उन चार बदमाशों से अकेले ही भिड़ गई। इतने में गांववाले आ गए और बादमाश भाग निकले।
मां का रेप होते देख बौखलाई बच्ची
दरअसल, महिला अपने दो बच्चों के साथ खेत में थी जब चार बदमाशों ने उस पर हमला किया। पीड़िता ने बताया,’वो हमें जबरदस्ती पास की एक झोपड़ी में ले गए और वहां मेरे साथ रेप करने की कोशिश करने लगे। लेकिन मेरी 12 ,साल की बच्ची उनसे भिड़ गई। उन्होंने इसे धमकाया और मारा फिर भी उसने हाल नहीं मानी और वो उनसे जूझती रही। कुछ देर में हमारी चीखें सुनकर गांववाले हमारी मदद के लिए आ गए लेकिन तब तक हमलावर वहां से भाग चुके थे।’
चार बदमाशों से अकेली ही भिड़ गई
चार बदमाशों से अकेली ही भिड़ गई महिला के रिश्तेदार ने सोमवार को इस बारे में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने एफआईआर किया। आरोपियों की पहचान हो गई है, लेकिन पुलिस ने अभी किसी को भी गिरफ्तार नहीं किया है। चारों आरोपी उसी गांव के रहने वाले हैं। उनकी पहचान सत्यपाल गंगवार, दिजेंद्र गंगवार, सुभाष गंगवार और जयंत गिरी के तौर पर हुई है। हालांकि जांच में पुलिस ने एक नया एंगल निकाला है।
पुलिस का कहना है कि ये घटना जमीन-जायदाद के एक झगड़े से संबंधित है। सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (रुरल) युमना प्रसाद ने कहा,’पहली नजर में यह जमीन-जायदाद से जुड़े झगड़े का मामला लगता है। आरोपियों का महिला के साथ पहले से ही झगड़ा था। बाद में मामले को सनसनीखेज बनाने के लिए रेप का आरोप लगाने की कोशिश की गई।’
अब इस बात में कितनी सच्चाई है ये तो जांच पूरी होने के बाद ही सामने आएगा। फिलहाल आरोपियों के साथ झगड़े में महिला को चाकू से काफी चोटें आई हैं। उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां वह डॉक्टरों की देख-रेख में है।