ये पक्षी आपको बना सकता है करोड़पति, बस करना होगा यह काम

टिटहरी पक्षी के बारे में बहुत कम जानते है, वेसे तो दिखने मे यह बहुत ही आम पक्षियो की तरह होती है, लेकिन इसकी विशेषता दूसरे पक्षियो से इसे अलग बनाती हैं.ये पक्षी आपको बना सकता है करोड़पति, बस करना होगा यह काम
यह चिड़िया बहुत विशेष होती है,क्योंकि धार्मिक एवं पौराणिक मान्यताओं के अनुसार यह किसी भी व्यक्ति अमीर बना सकती है. अब आपके मन मे यह विचार आ रहा होगा की एक पक्षी किसी व्यक्ति को केसे अमीर बना सकता है तो आइये जानते है इस पक्षी का राज.
यह चिड़िया अपना घोंसला कभी नहीं बनाती है, ओर आपकी जानकारी के लिए बता दे कि यह कभी भी पेड़ पर नहीं बैठती है. यह घोंसला ना बनाकर अपने अंडे जमीन पर ही देती है. पुराणों मे बताया गया है की यह पक्षी अपने अंडे को तोड़ने के लिए पारस पत्थर का इस्तेमाल करती है.
पारस पत्थर कितना अमूल्य है इस बात से तो सभी अवगत है. धार्मिक पुराणों के अनुसार यदि पारस पत्थर किसी विकत को मिल जाए तो वह उसे अमीर बनते देर नहीं लगती, लेकिन आज तक किसी को भी पारस पत्थर नहीं मिला है, लेकिन किसी को अगर पत्थर मिल जाए तो उसे करोड़पति बनने से कोई नहीं रोक सकता है.