जीवनशैली
ये पांच आदतें बर्बाद कर सकती हैं आपकी शादी
रिश्ता बचाना है तो न करें ऐसी भूल
किसी भी रिश्ते की तरह शादी को निभाना भी बहुत मुश्किल होता है। अगर हम कुछ बातें कहना और करना छोड़े दें तो बड़े से बड़े झगड़े से भी बचा जा सकता है। कुछ लोगों के लिए सोने से पहले ईमेल चेक करना, कुछ भी कहना या करना सामान्य आदत होती है वहीं उनके पार्टनर को ये बातें बुरी लग सकती हैं। यहां कुछ ऐसी ही सामान्य आदतें हैं जो आपकी शादी में दरार डाल सकती हैं।
बात-बात पर टोकना
बेशक कभी-कभार अकेले में टोक देना ठीक है लेकिन लगातार बिना किसी बड़ी वजह ऐसा करने से रिश्ते खराब हो सकते हैं। कोई नहीं चाहता कि उसकी कमी हर समय सामने आए। अगली बार जब कभी आप पार्टनर को टोकने चलें तो खुद को रोक लीजिएगा। बताना ही है तो कुछ दिन बाद उस बात को सही करके बता दें।
अपने परिवार को उनके से ज्यादा महत्व देना
शादी में कोई एक रिश्ता दूसरे से बड़ा नहीं होता। अपने परिवार को महत्व देना और पार्टनर के परिवार को हल्के में लेना गलत है। दोनों ही परिवारों को महत्व और समय दें ताकि रिश्ता और मजबूत हो सके।
पार्टनर से ही हर काम करने की उम्मीद करना
अपने काम के लिए अपने पार्टनर को आराम करते से उठा देना, दोनों में से किसी भी पार्टनर के लिए अच्छा नहीं। आप लोग सिर्फ खुशी के साथी ही नहीं बल्कि हर चीज में बराबर की हिस्सेदारी है, घरेलू कामों में भी।
हर समय नकारात्मक रहना
अगर आप हर वक्त शिकायत करते या हर बात में कमी निकालते हैं तो इससे न सिर्फ आपका रिश्ता खराब होगा बल्कि आपकी हेल्थ के लिए भी यह ठीक नहीं। समस्याओं के बारे में बात करना ठीक है लेकिन अगर आप सिर्फ अपनी समस्याओं पर ही फोकस करते हैं और बाकी चीजें इग्नोर करते रहते हैं तो समस्याएं शुरू हो सकती हैं।