ये फुटबॉलर बना दुनिया का सबसे अमीर खिलाड़ी, जानिए इनकी कमाई
इस लिस्ट में पूरी तरह से फुटबॉल, बास्केटबॉल, टेनिस और गोल्फ के खिलाड़ियों का ही दबदबा नजर आया है।
नई दिल्ली। मशहूर फोर्ब्स पत्रिका ने 2016 के सबसे अमीर खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में दुनिया के तमाम उन एथलीटों के नाम हैं जिन्होंने पिछले साल जमकर कमाई की। पहली बार इस लिस्ट में एक फुटबॉलर ने साल के अंत में शीर्ष स्थान पर कब्जा किया है। ये खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो हैं। इस बार की लिस्ट में पूरी तरह से फुटबॉल, बास्केटबॉल, टेनिस और गोल्फ के खिलाड़ियों का ही दबदबा नजर आया है।
प्रतिष्ठित रीयल मैड्रिड फुटबॉल क्लब से खेलने वाले पुर्तगाली खिलाड़ी रोनाल्डो 2016 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले एथलीट बन गए हैं, वैसे जून 2016 में ही वो पहली बार ऐसा करने वाले फुटबॉलर बन गए थे लेकिन साल के अंत में भी ऐसा पहली बार हुआ है। फोर्ब्स की इस लिस्ट के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि किसी फुटबॉलर ने साल के अंत में शीर्ष स्थान पर कब्जा जमाया। रोनाल्डो ने 2016 में तकरीबन 88 मिलियन डॉलर की कमाई की। यानी उन्होंने पिछले साल लगभग 600 करोड़ रुपये कमाए।इस लिस्ट में इस बार दूसरे स्थान पर भी एक फुटबॉलर ही है। ये हैं बार्सिलोना क्लब से खेलने वाले मशहूर अर्जेंटीनी फुटबॉलर लिओनेल मेसी। इस फुटबॉलर ने पिछले साल तकरीबन 81.4 मिलियन डॉलर (तकरीबन 550 करोड़ रुपये) की कमाई की।
ये हैं 2016 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप-10 खिलाड़ी (कमाई रुपये में)
1. क्रिस्टियानो रोनाल्डो (फुटबॉल)- 600 करोड़ रूपये
2. लिओनेल मेसी (फुटबॉल)- 550 करोड़ रुपये
3. लेब्रॉन जेम्स (बास्केटबॉल)- 518 करोड़ रुपये
4. रोजर फेडरर (टेनिस)- 455 करोड़ रुपये
5. केविन दुरांत (बास्केटबॉल)- 377 करोड़ रुपये
6. नोवाक जोकोविक (टेनिस)- 375 करोड़ रुपये
7. कैम न्यूटन (अमेरिकन फुटबॉल)- 356 करोड़ रुपये
8. फिल मिकेलसन (गोल्फ)- 355 करोड़ रुपये
9. जॉर्डन स्पीथ (गोल्फ)- 354 करोड़ रुपये
10. कोबे ब्रायंट (बास्केटबॉल)- 335 करोड़ रुपये