
कोका कोला इंडिया देश में पहली ऐसी कंपनी बन गई है, जिसके कर्मचारियों का अब हर महीने अप्रेजल होने लगा है। देश में फिलहाल जितनी भी कंपनियां हैं, उनमें सालाना या फिर छह माह में एक बार कर्मचारियों का अप्रेजल होता है।

कोका कोला ने अपनी एचआर पॉलिसी में बदलाव करते हुए इसकी घोषणा शनिवार को की। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक कंपनी ने अपने परफॉर्मेंस मैनेजमेंट सिस्टम में बहुत सारे बदलाव किए हैं। नए बदलाव के बाद कोका-कोला इंडिया के प्रबंधकों पर वार्षिक परफारमेंस रिव्यू को पूरा करने के लिए भी दबाव नहीं होगा
वर्किंग स्टाइल होगी फास्ट
कंपनी का कहना है कि इससे उनके कर्मचारियों की वर्किंग स्टाइल काफी फास्ट होगी। इस नई पॉलिसी के तहत हर डिपार्टमेंट के हेड और इनके आधीन काम कर रहे कर्मचारियों की सारी बातचीत पर नजर रखी जाएगी।
इसमें इस बात पर भी ध्यान दिया जा रहा है कि कर्मचारी सही ढंग से काम करें और यदि किसी में सुधार की गुंजाइश है तो सुधार किया जा सकता है। कंपनी में करीब 80-85 फीसदी मैनेजर नए सिस्टम के साथ सामंजस्य बैठा चुके हैं और ठीक-ठाक काम कर रहे हैं।