स्पोर्ट्स
ये रहे मैच के 5 ‘विलेन’, जिनके कारण भारत को मिली सबसे बड़ी हार

वेलिंग्टन में खेले गए पहले टी-20 में भारतीय टीम को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। मेजबान न्यूजीलैंड ने पहले टी-20 मैच में 80 रन से बाजी मारी। इसी के साथ टीम इंडिया के नाम टी-20 में सबसे बड़ी हार का शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। आइए इसी कड़ी में जानते हैं इस मुकाबले में टीम इंडिया की हार के मुजरिम…
टीम इंडिया के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा बल्लेबाजी से लेकर कप्तानी में बेअसर दिखाई दिए। ओपनिंग करते हुए रोहित ने सिर्फ एक रन बनाया। इसके अलावा मैदान पर खिलाड़ियों का संचालन भी ठीक से नहीं कर पाए। विजय शंकर को तीसरे नंबर भेजने का फैसला रोहित का गलत साबित हुआ। विजय शंकर के मैदान पर उतरते ही बल्लेबाज क्रम बुरी तरह लड़खड़ा गया।

टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत को एमएस धोनी सब्सटिट्यू माना जा रहा है, लेकिन लगातार मौके दिए जाने के बाद भी पंत खुद को साबित नहीं कर पा रहे हैं। पहले टी-20 मुकाबले में भी पंत 10 गेंदों पर सिर्फ चार रन बनाकर आउट हो गए।
दिनेश कार्तिक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने इस मुकाबले में लॉन्ग ऑन बाउंड्री पर शानदार कैच लपका। लेकिन उन्होंने दो अहम खिलाड़ियों के कैच भी छोड़े। इसके अलावा बल्लेबाजी करते हुए भी उन्होंने सिर्फ पांच रन बनाए।
टीम इंडिया के स्विंग स्पेशलिस्ट भुवनेश्वर कुमार ने भी मैच में जकर रन लुटाए। भुवी ने चार ओवर में 11.75 की इकॉनमी से 47 रन देकर सिर्फ एक विकेट चटकाया।
इसके अलावा विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी टीम इंडिया की इस हार के लिए बड़े गुनहगार हैं। धोनी ऐसे वक्त पर क्रीज पर उतरे थे जब स्कोरबोर्ड पर रनों की रफ्तार बढ़ानी थी। लेकिन धोनी ने 31 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से सिर्फ 39 रन बनाए।