जीवनशैली
ये लव कोड हैं शानदार, बिन बोले करें अपने प्यार का इजहार
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2016/01/love-and-love-code-569a0182e119c_l.jpg)
किसी से अपने प्यार का इजहार करना चाहते हैं, तो करें बेहद खूबसूरत लव कोड का इस्तेमाल…
1- 143 लिखकर मैसेज करें। इसका मतलब आई लव यू होता है। 1432 का मतलब होता है आई लव यू टू।
2- कंधे पर तीन बार हल्की थपकी दें। यह भी बिना बोले यह जताने का तरीका है कि आप किसी से प्यार करते हैं। हल्की सी थपकियां अच्छी लगती हैं। यह प्यार के इजहार करने का बेहद खास और प्यारा तरीका है।
3- बुलबुल, मूडी-मूडी या कुची-कुची जैसे शब्द दे सकते हैं।
4- जेटीओयू लिखकर मैसेज कर सकते हैं। इसका मतलब होता है- जस्ट थिकिंग ऑफ यू।
5- आईटीएएलवाई। इसका मतलब होता है आई लव एंड ट्रस्ट यू। 6- वॉट्स अप पर स्टेट्स डालें आईएमयूएस। यानी कि आई मिस यू स्वीटहार्ट।