उत्तर प्रदेशलखनऊ

ये वेबसाइट आपको दिलाएगी घर बैठे नौकरी

एजेन्सी/ jobs_landscape_1459520799अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो रोजगार मेला मॉड्यूल पर आधारित वेबसाइट आपकी मदद कर सकता है। सेवायोजन विभाग की वेबसाइट www.sewayojan.up.nic.in आपके लिए नौकरी की तलाश कर इसकी सूचना एसएमएस या ई-मेल के जरिये देगी। 

इसके लिए आपको इस वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर अपनी योग्यता का विवरण अपलोड करना होगा। सोमवार को श्रम एवं सेवायोजन मंत्री शाहिद मंजूर ने इस वेबसाइट को रीलॉन्च किया। 

बता दें, पहले सेवायोजन विभाग की इस वेबसाइट पर बेरोजगारों को सिर्फ पंजीयन कराने की सुविधा मिलती थी, पर अब पर उन्हें सरकारी और गैरसरकारी क्षेत्रों में उपलब्ध नौकरियों की भी जानकारी मिलेगी। 

इसके साथ ही वे नौकरी के लिए आवेदन भी कर सकेंगे। उन्हें यहां श्रम एवं सेवायोजन मंत्री शाहिद मंजूर ने कहा कि राज्य भर में स्थित सभी सेवायोजन केंद्रों पर पहले से पंजीकृत 72 लाख बेरोजगारों को भी इस वेबसाइट से जोड़ दिया जाएगा। इससे उन्हें पंजीयन के नवीनीकरण के लिए सेवायोजन केंद्र नहीं आना पड़ेगा। 

विभागीय प्रमुख सचिव डॉ. अनीता भटनागर जैन ने बताया कि इस वेबसाइट से दूसरे राज्यों की निजी कंपनियों से भी जोड़ा जाएगा ताकि वे अपने कंपनी के खाली पदों की जानकारी यहां दे सकेंगे।  

यही नहीं, कंपनियां चाहे तो इस वेबसाइट पर पंजीकृत अभ्यर्थियों का ऑनलाइन चयन भी कर सकती हैं। अभ्यर्थियों की इसकी जानकारी एसएमएस व ई-मेल से दी जाएगी। वहीं हर तीन महीने पर लगने वाले रोजगार मेले का आयोजन भी अब ऑनलाइन किया जा सकेगा। 

शाहिद मंजूर ने बताया कि मई में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा, जिसमें यूपी के अलावा देश भर की कंपनियों को बुलाया जाएगा। इसमें 10 हजार बेरोजगारों को नौकरी मिलने की उम्मीद है। 

श्रम मंत्री ने श्रम विभाग की विभिन्न योजनाओं के तहत चयनित 100 लभार्थियों को करीब 27.13 लाख रुपये के चेक बांटे गए। इनमें निर्माण कामगार मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना के तहत फूलमती कुशवाहा को 5.15 लाख रुपये का चेक दिया गया। 

इसी प्रकार पुत्री विवाह अनुदान योजना, शिशु एवं मातृत्व हितलाभ योजना, शिशु हितलाभ योजना व मेधावी पुरस्कार छात्र सहायता योजना के तहत चयनित लाभार्थियों को एक हजार से 51 हजार रुपये तक के चेक दिए गए।  

 
 

Related Articles

Back to top button