स्पोर्ट्स

ये हैं ऑस्ट्रेलियाई टीम के विरुद्ध सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-10 दिग्गज भारतीय, नम्बर 3 मौत के मुह से आ चुका है वापस

आज हम आपको ऐसे भारतीय खिलाडियों के बारे में बताने वाले है जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच खेलते हुए सबसे ज्यादा रन जड़े है,जैसा की हम सभी जानते है की आज भारतीय टीम में एक से बढ़ कर एक खरतनाक खिलाडी है जो विषम परिस्थिति में भी भारतीय टीम को जीत दिला सकते है इन्ही धुरन्धरो में आज हम ऐसे खिलाडियों के बारे में बताने वाले है जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए मैचो में सबसे ज्यादा रन बनाये है,तो आइये जानते है इन खिलाडियों के बारे में !

विराट कोहली – इस लिस्ट में जो पहला नाम आता है वो है विराट कोहली का ,जिन्होंने आस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले मैचो में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड बना रखा है इन्होने 11 मैचों में 144.36 की शानदार स्ट्राइक रेट से 4 अर्धशतक सहित 423 रन बनाएं हैं !

युवराज सिंह- आपको बात दे की दूसरे नंबर पर जो नाम आता है वो नाम है युवराज सिंह का ,जिन्होंने भारतीय टीम में कई कारनामे किये है आपको बता दे की इन्होने आस्ट्रेलिया के खिलाफ कुल 10 मैच खेले है जिसमे इन्होने 283 रन बनाये है,युवी ने कई बार भारत को हारते मैच जिताये है ,क्रिकेट के इतिहास में इनका नाम स्वर्णिम है आज भी युवी को करोडो लोग पसंद करते है लेकिन अभी यह भारतीय टीम से बाहर चल रहे है !

रोहित शर्मा – आपको बता दे की इनका नाम तीसरे स्थान पर आता है रोहित शर्मा ने 15 मैचों में 3 अर्धशतक के साथ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 283 रन मारे हैं,वर्तमान के इनके प्रदर्शन को देखते हुए ऐसा लग रहा है की इस दौरे के दौरान रोहित कोई बड़ा कारनामा कर सकते है और कोई बड़ा रिकार्ड भी बना सकते है इस लिस्ट की आगे बात की जाये तो क्रमश धोनी ने 244 रन,गौतम गंभीर ने 198 रन,सुरेश रैना ने 170 रन, शिखर धवन ने 135 रन, रोबिन उथप्पा ने 57 और वीरेंद्र सहवाग ने 41 रन मार कर आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैचो में इतिहास रच दिया है !

Related Articles

Back to top button