ज्ञान भंडार
ये हैं गीता के रियल कोच, फिल्म में खराब छवि को लेकर मचा रखा है दंगल


– सोंधी कहते हैं कि फिल्म में कोच का किरदार बहुत ही घटिया तरीके से दिखाया गया है। कोच के किरदार को नकारात्मक प्रस्तुत किया गया है और ऐसा बताने की कोशिश की गई है कि उसे कुछ भी नहीं आता।
– वे कहते हैं कि हम लड़कियों को जो ट्रेनिंग देते थे वे बहुत ही कुशल तरीके से उसका निर्वाह करती थीं।
– गीता के पिता महाबीर फोगाट के बारे में उन्होंने कहा कि मेरे महाबीर जी से बहुत अच्छे रिलेशन है। मुझे गीता-बबीता से भी कभी कोई शिकायत नहीं रही।
– वे कहते हैं कि फिल्म में दिखाया गया है कि गीता कोच की बातों पर ध्यान नहीं देती थी। जबकि रियल लाइफ में मैंने जो कुछ गीता को सिखाया उसने उसे सीखा और जीत हासिल की। वह मेरी हर बात मानती थी।
– उन्होंने आरोप लगाया कि कोच का किरदार नेगेटिव दिखाया गया है और मुझसे इस बारे में किसी ने कभी कोई बात नहीं की।
सोंधी से जब पूछा गया कि क्या आप कानूनी कार्रवाई करेंगे…
– इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरा कानूनी कार्रवाई का कोई इरादा नहीं है। लेकिन मैं चाहता हूं कि इस पर आमिर स्पष्टीकरण जरूर दें।