दक्षिण अफ्रीका के पूर्व स्टार ऑलराउंडर जोंटी रोड्स दुनिया के महान फील्डरों में शुमार हैं। इस महान खिलाड़ी ने न सिर्फ अपनी बेहतरीन फील्डिंग से प्रोटियाज को जीत दिलाई बल्कि दुनिया भी उनकी फुर्ती की कायल थी। क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद अब इस दिग्गज खिलाड़ी ने खुद टॉप पांच फील्डर चुने हैंः
प्रोटियाज के इस खिलाड़ी ने पांच बेहतरीन फील्डरों की फेहरिस्त में एबी डीविलियर्स (द. अफ्रीका), हर्शल गिब्स (द. अफ्रीका), एंड्रयु सायमंड्स (ऑस्ट्रेलिया), कॉलिंगवुड (इंग्लैंड) और सुरेश रैना (भारत) को शामिल किया है। इस लिस्ट में रोड्स ने टॉप पर टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर सुरेश रैना को रखा है।
बता दें कि रोड्स के वीडियो को आईसीसी ने भी शेयर किया है, जिसमें उन्होंने टॉप पांच बेहतरीन फील्डरों के बारे में जिक्र कर रहे हैं।
वहीं, सुरेश रैना ने आईसीसी के ट्वीट के जवाब में रोड्स को टैग करते हुए ट्वीट किया और लिखा, ‘मुझे काफी खुशी हो रही कि आप (जोंटी रोड्स) मुझे पहले नंबर पर रखा। फील्डिंग के मामले में आपने हमेशा मुझे प्रोत्साहित किया है।’