ज्ञान भंडार

ये हैं नोकिया 7 और नोकिया 2 के गजब के फीचर्स

एचएमडी ग्लोबल भारत में दो स्मार्टफोन नोकिया 7 और नोकिया 2 लॉन्च कर चुकी है. लंबे समय से नोकिया के इस इवेंट को लेकर चर्चाएं चल रही थी.  दोनों फोन में से नोकिया 2 ऐसा स्मार्टफोन है, जिसे भारत में लोग जरूर खरीदना चाहेंगे. दिलचस्प बात है कि नोकिया 2  कंपनी का अब तक का सबसे किफायती एंड्रायड फोन है.

ये हैं नोकिया 7 और नोकिया 2 के गजब के फीचर्स

Nokia 2 के फीचर 

Nokia 2 में 5 इंच की एचडी (720×1280) डिस्प्ले होगी. इसके अलावा नोकिया हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 212 चिपसेट भी मिल सकती है. स्पीड और परर्फोमेंस के लिए 1.3Ghz है, अभी तक नोकिया 2 में स्नैपड्रैगन 210 प्रोसेसर होने की बात सामने आई थी, फोन को स्पीड देने के लिए इसमें 1GB की रैम मिल सकती है.

8GB की इंटरनल स्टोरेज मिल सकती है. यह स्मार्टफोन गूगल के एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम 7.1.1 नॉगट पर काम करेगा. फोटोग्राफी के लिए 8MP का रियर कैमरा मिल सकता है, वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. नोकिया 2 की कीमत 6,000 रुपए हो सकती है.

Nokia 7 फीचर 

नोकिया 7 स्मार्टफोन में 5.2इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दी गई है. नोकिया 7 में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 630 प्रोसेसर पर चलेगा. इस स्मार्टफोन को 4GB और 6GB रैम वेरियंट में पेश किया गया है.

माइक्रोएसडी के जरिए इसकी मैमोरी को बढ़ाया जा सकता है. इसमें 64GB इंटरनल मैमोरी दी गई है. इस स्मार्टफोन के बेस वैरियंट की कीमत 2,499 युवान (करीब 24,600 रुपए) है. जबकि टॉप वैरिएंट की कीमत 2,699 युवान (करीब 26,500 रुपए) होने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button