अजब-गजबराष्ट्रीयवीडियो

ये हैं पानी पर चलने वाली मकड़ी, देखिये विडियो

मकड़ियों को आपने जाल बनाकर दीवार पर चढ़ते हुए देखा होगा। लेकिन क्या आपको पता है मकड़ियां पानी में किसी तैराक की तरह रेस भी लगा सकती हैं। यकीन नहीं आ रहा तो ये खबर पढ़ लीजिए।

पानी हमेशा मकड़ियों का दुश्मन होता है अक्सर घर पर लोग मकड़ी भगाने के लिए उस पर पानी डाल देते हैं या फिर अगर वो पानी में डूब जाए तो उसका बच पाना मुश्किल होता है। लेकिन क्या आपको पता है मकड़ियां जाले बनाकर समुद्री यात्राएं भी कर सकती हैं। 

अरे जनाब ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि मकड़ियों पर शोध करने वाली डॉ सारा गुडेकर का कहना है। सारा का कहना है कि पानी में डूबने से बचने के लिए मकड़ियों के पास कई तरीके होते हैं।

उनका कहना है कि मकड़ियां नाव के पाल की तरह अपने पैर उठाकर खुद को पानी से बचाती हैं। इसके साथ ही पानी पर संतुलन बनाने के लिए जाल बनाती हैं। 

 

 

Related Articles

Back to top button