अद्धयात्म
ये हैं मंगलवार के शुभ योग, जानिए आज के मुहूर्त


शुभ तिथि
चतुर्थी रिक्ता संज्ञक तिथि दोपहर बाद 2.01 तक, तदन्तर पंचमी पूर्णा संज्ञक तिथि रहेगी।
योग
व्याघात नामक नैसर्गिक अशुभ योग अद्र्धरात्रि के बाद 2.11 तक, तदुपरान्त हर्षण नामक शुभ योग रहेगा।
विशिष्ट योग
दोपहर बाद 2.01 से रात्रि 1.15 तक कुमार योग नामक शुभ योग तदुपरान्त दोष समूह नाशक रवियोग नामक शक्तिशाली शुभ योग रहेगा।
करण
भद्रा संज्ञक विष्टि करण दोपहर बाद 2.01 तक, तदन्तर बवादि करण रहेंगे। भद्रा में शुभ व मांगलिक कार्य वर्जित है।
चंद्रमा
सम्पूर्ण दिवारात्रि मकर राशि में रहेगा।
व्रतोत्सव
मंगलवार को अंगारक विनायक चतुर्थी व सरदार वल्लभ भाई पटेल पुण्य दिवस है।
शुभ मुहूर्त
उक्त शुभाशुभ समय, तिथि, वार, नक्षत्र व योगानुसार मंगलवार को किसी शुभ व मांगलिक कार्यादि के शुभ व शुद्ध मुहूर्त नहीं हैं।