जीवनशैली
ये हैं वो तरीका जिसमें चंद्रग्रहण के बावजूद भी नहीं होता भोजन दूषित
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/02/collag_520_013118044518.jpg)
देश में आज यानी 31 जनवरी को पूर्ण चंद्रग्रहण लगेगा. इसकी अवधि शाम 6 बजकर 21 मिनट से रात के 8 बजकर 41 मिनट तक होगी. मान्यताओं और ज्योतिषों की मानें तो इस दौरान खाना बनाना और भोजन करने से परहेज रखना चाहिए. आइए हम आपको बताते हैं कि ऐसा क्यों है और इससे बचने के लिए कौन से उपाय किए जाने चाहिए.
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/02/collag_520_013118044518.jpg)
पं. शैलेंद्र पांडेय के मुताबिक ग्रहणकाल में बने भोजन और जल में विशेष तरह की नकारात्मक ऊर्जा आ जाती है जिससे भोजन करने से आप बीमारियों के शिकार हो सकते हैं.
– इसलिए भोजन और जल में तुलसी के पत्ते या कुश डालकर रखना चाहिए.
– घर में गोबर की लिपाई करने से और गोबर का प्रयोग करने से ग्रहण के नकारात्मक तरंगों से बचा जा सकता है.
– बीमारों, वृद्धों और बच्चों पर ग्रहण के नियम लागू नहीं होते हैं.