ये हैं वो 5 कारण जो लोगों को वैलेंटाइन डे मनाने से रोक देते हैं
वैलेंटाइन्स डे सभी प्रेमी जोड़ो के लिए बहुत खास दिन होता है. इस दिन को हर कोई यादगार बनाना चाहता है लेकिन कुछ लोग पैसों की तंग के चलते वैलेंटाइन्स डे नहीं सेलिब्रेट करते हैं. हम आपको आज ऐसी 5 वजह बताने जा रहे है, जो बताती है क्यों वैलेंटाइन डे नहीं मनाना चाहिए.
-सबसे पहला कारण तो ये है कि वैलेंटाइन डे पर लव कपल्स के पीछे बजरंग दल तो कभी शिवसेना कोई ना कोई पड़ा ही रहता है. ऐसे में वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करना आपका लिए दुखदायी बन सकता है.
-वैसे तो वैलेंटाइन्स डे पर फूलो का ख़ास महत्व होता है लेकिन ये फूल इसी दिन कुछ ज्यादा ही भाव खाने लगते हैं. ऐसे में फूल इस समय खासे महंगे हो जाते है और काफी जल्दी मुरझा भी जाते है जो किसी काम के नहीं होते.
-वैलेंटाइन्स डे पर चॉकलेट भी काफी अधिक खरीदी जाती है. ऐसे में अत्यधिक चॉकलेट खाने से आप मोटे हो सकते है.
-वैलेंटाइन्स डे अपने पार्टनर के लिए बहुत कुछ करते हैं लेकिन क्या मदर्स डे या फादर्स डे पर ऐसा ही कुछ करते हैं?