ऑटोमोबाइल

ये हैं 125cc वाले नए BS6 स्कूटर, जानिए कौन सा रहेगा आपके लिए परफेक्ट

नई दिल्ली: भारतीय बाजार में देश और दुनिया की जानी-मानी टू-व्हीलर निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक स्कूटर्स की पेशकश करती हैं। अगर आप कोई 125cc Scooter खरीदने के बारे में प्लान कर रहे हैं तो हम आपको मार्केट में उपलब्ध तीन 125cc वाले BS6 स्कूटर्स के बारे में बता रहे हैं। यहां इन तीनों स्कूटर्स के इंजन, स्पेशिफिकेशन, ब्रेकिंग सिस्टम और डाइमेंशन से लेकर कीमत आदि के बारे में जानते हैं।

Honda Activa 125

पावर और स्पेशिफकिकेशन के मामले में Honda Activa 125 में 124cc का इंजन है जो कि 6500 Rpm पर 8.18 Hp की पावर और 5 हजार Rpm पर 10.3 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। डाइमेंशन की बात करें तो इस स्कूटर की लंबाई 1850mm, चौड़ाई 707mm, ऊंचाई 1170mm, व्हीबलेस 1260mm, ग्राउंड क्लीयरेंस 169mm, कुल वजन 111 किलो, सीट की ऊंचाई 712mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5.3 लीटर है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में इस स्कूटर के फ्रंट में 190 mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक है। सस्पेंशन के मामले में इस स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन और रियर में 3-स्टेप एडजेस्टेबल स्प्रिंग लोडिड हाइड्रोलिक सस्पेंशन है। कीमत के मामले में इस स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 68,042 रुपये है।

Suzuki Access 125

पावर और स्पेशिफकिकेशन के मामले में Suzuki Access 125 में 124cc का इंजन है जो कि 6750 Rpm पर 8.6 hp की पावर और 5500 Rpm पर 10 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में इस स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन के मामले में Suzuki Access 125 BS6 के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है और रियर में स्विंग आर्म सस्पेंशन है। कीमत के मामले में Suzuki Access 125 BS6 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 67,100 रुपये है।

TVS Ntorq 125

पावर और स्पेशिफकिकेशन के मामले में TVS Ntorq 125 में 124.79 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 7500 Rpm पर 9.4Ps की पावर और 5500 Rpm पर 10.5Nm का टार्क जेनरेट करता है। वहीं डाइमेंशन के मामले में इस स्कूटर की लंबाई 1865mm, चौड़ाई 710mm, ऊंचाई 1160mm, कुल वजन 116.1 किलो, व्हीबलेस 1285mm और फ्यूल टैंक कैपेसिटी 5 लीटर है। ब्रेकिंग सिस्टम के मामले में इस स्कूटर के फ्रंट में 220mm डिस्क ब्रेक दिया गया है और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। सस्पेंशन के मामले में इस स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक सस्पेंशन दिया गया है और रियर में गैस फिल्ड हाइड्रोलिक टाइप कॉइल स्प्रिंग शॉक एब्सोर्बर सस्पेंशन दिया गया है। कीमत की बात की जाए तो TVS Ntorq 125 की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 69,975 रुपये है।

Related Articles

Back to top button