स्पोर्ट्स

ये है टीम इंडिया, नेपाल ने कीवी टीम को चौंकाया

दस्तक टाइम्स एजेन्सी/ ind-1454043868 (1)सरफराज खान (74) और वाशिंगटन सुंदर (62) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत टीम इंडिया ने अंडर-19 वर्ल्ड कप के पहले ग्रुप मैच में आयरलैंड को 79 रनों से हराया। 
 
तीन बार के चैंपियन टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 268 रन बनाए और फिर आयरलैंड को 49.1 ओवरों में 189 रनों पर सीमित कर दिया।
 
भारत की ओर से राहुल बाथम ने 15 रन देकर सर्वाधिक तीन विकेट लिए जबकि अवेश खान और महिपाल लोमरूर को दो-दो सफलता मिली। जीशान अंसारी ने भी एक विकेट लिया। दो बल्लेबाज रन आउट हुए।
 
आयरलैंड की ओर से विलियम एम. ने सबसे अधिक 58 रन बनाए जबकि लॉर्कान टचर ने 57 रनों का योगदान दिया। शेष कोई बल्लेबाज प्रभाव नहीं छोड़ सका। उसके छह बल्लेबाज दहाई तक नहीं पहुंच सके।
  
इससे पहले, सरफराज खान (74) और वाशिंगटन सुंदर (62) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की बदौलत भारत आयरलैंड के सामने 269 रनों का लक्ष्य रखा।
 
भारत ने ग्रुप-डी के इस मुकाबले में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 9 विकेट पर 268 रन बनाए। सरफराज और सुंदर के अलावा रिकी भुई ने 39 और जीशान अंसारी ने 36 रनों का योगदान दिया।
 
भारत ने एक समय 55 रनों पर अपने चार अहम विकेट गंवा दिए थे लेकिन सरफराज और सुंदर ने 5वें विकेट के लिए 110 रनों की साझेदारी कर टीम को मुश्किल से निकालने का काम किया।
 
सरफराज ने 70 गेंदों पर सात चौके लगाए जबकि सुंदर ने 71 गेंदों का सामना कर तीन बार गेंद को सीमा रेखा के बाहर भेजा। भुई ने 54 गेंदों पर छह चौके लगाए। अंसारी ने अपनी 36 गेंदों की पारी में दो चौके लगाए।
  
आयरलैंड की ओर से रोरी एंडर्स ने तीन सफलता हासिल की। जोसुआ लिटिल को भी तीन विकेट मिले। फातुल्ला के खान साहब उस्मान अली स्टेडियम में खेले गए एक अन्य मैच में नेपाल ने कप्तान राजू रिजाल (48) की बेहतरीन पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में सात विकेट खोकर 238 रनों का स्कोर खड़ा किया।
 
इसके बाद दीपेंद्र सिंह आइरी (3-24) सहित गेंदबाजों के संयुक्त प्रयास की बदौलत न्यूजीलैंड की पारी 47.1 ओवरों में 206 रनों पर सीमित कर दी।
 
नेपाल ने किया बड़ा उलटफेरः
 
नेपाल ने बड़ा उलटफेर करते हुए न्यूजीलैंड को 32 रन से हरा दिया। नेपाल ने न्यूजीलैंड से टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 238 रन बनाए, जवाब में न्यूजीलैंड की पूरी टीम 206 रनों पर सिमट गई। गौरतलब है कि नेपाल टीम में शामिल सभी खिलाडिय़ों का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में यह पहला मैच था।
 
पाकिस्तान की विजयी शुरुआतः
 गुरुवार को खेले गए अन्य मैचों में पाकिस्तान ने भी विजयी शुरुआत करते हुए अफगानिस्तान की टीम को छह विकेट से हरा दिया। पाकिस्तान ने अफगानिस्तान से मिले 127 रनों के मामूली लक्ष्य के जवाब में 31.3 ओवरों में चार विकेट खोकर 129 रन बनाए।
 
श्रीलंका की बड़ी जीतः
 
श्रीलंका ने भी मैन ऑफ द मैच रहे कप्तान चारित असालंका (76) और शम्मू अशान (74) की बेहतरीन पारियों की बदौलत कनाडा को 196 रनों के विशाल अंतर से मात दे दी।
 
श्रीलंका ने छह विकेट पर 315 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें असालंका और अशान के अलावा कावीन बंडारा (61) और विषाद रांडिका (51) ने भी अर्धशतकीय योगदान दिए। जवाब में कनाडा की टीम 39.2 ओवरों में 119 रनों पर ढेर हो गई।

Related Articles

Back to top button