अजब-गजब

ये है दुनिया का सबसे छोटा आइलैंड, 1 घर और 1 पेड़ जितनी जगह

यूं तो दुनिया में कई खूबसूरत आइलैंड मौजूद हैं. लेकिन कुछ आइलैंड ऐसे भी हैं जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी ही नहीं होती है. ऐसे ही एक आइलैंड के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं जो इतना छोटा है कि इसका साइज जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे. आइए जानें इस आइलैंड के बारे में…

न्यू यॉर्क के एलेक्जेंड्रिया बय के पास स्थित एक आइलैंड दुनिया का सबसे छोटा आइलैंड है. इस आइलैंड का नाम ‘जस्ट रूम इनफ’ है.

इस आइलैंड का साइज टेनिस कोर्ट के बराबर ही है. इस आइलैंड पर सिर्फ एक घर और एक पेड़ ही मौजूद है.

‘जस्ट रूम इनफ’ आइलैंड इतना छोटा है कि ये घर के एक कोने से शुरू होकर उसी घर के दूसरे कोने पर खत्म हो जाता है.

दुनियाभर में लगभग 2000 से ज्यादा आइलैंड मौजूद हैं. ‘जस्ट रूम इनफ’ आइलैंड भी उनमें से एक है.

न्यू यॉर्क में मौजूद ये आइलैंड सिर्फ 3,300 स्क्वायर फीट जगह में है.

दुनिया का सबसे छोटा आइलैंड होने की वजह से इसका नाम गिनीज बुक के रिकॉर्ड में दर्ज हो चुका है.

‘जस्ट रूम इनफ’ आइलैंड से पहले बिशप रॉक दुनिया का सबसे छोटा आइलैंड था. लेकिन इसकी जगह अब ‘जस्ट रूम इनफ’ आइलैंड ले चुका है. ये आइलैंड बिशप आइलैंड के आधे के बराबर है.

बता दें, पहले ये आइलैंड ‘हब आइलैंड’ के नाम से जाना जाता था. लेकिन साल 1950 में इस आइलैंड को एक परिवार ने खरीद लिया था. जिसके बाद परिवार के लोगों ने इस आइलैंड पर एक छोटा सा घर बनाकर एक पेड़ लगवा दिया था.

कुछ समय के बाद उन्होंने इस आइलैंड का नाम हब आइलैंड से बदलकर ‘जस्ट रूम इनफ’ रख दिया था.

हालांकि उस समय परिवार के लोगों ने वीकेंड बीताने के लिए इस इस आइलैंड पर घर बनाया था. लेकिन धीरे-धीरे इस छोटे से आइलैंड को देखने के लिए कई टूरिस्ट आने लगे और इस आइलैंड को एक नई पहचान मिल गई.

Related Articles

Back to top button