अजब-गजबअन्तर्राष्ट्रीयवीडियो
ये है दुनिया का सबसे बड़ा ‘कुत्ता’, साइज देखकर खुली की खुली रह जाएंगी आपकी आंखें….विडियो

विशाल आकार का ये कुत्ता पहली बार जिस किसी ने देखा, उसे अपनी आखों पर यकीन नहीं हुआ है। इसका नाम है ‘डेन फ्रैडी’ लेकिन इसके बड़े आकार के चलते लोग इसे बुलाते है ‘द ग्रेट डेन फ्रैडी।’ अब तो आप समझ ही गए होंगे कि यह कोई नॉर्मल दिखने वाला डॉग नहीं है। दरअसल, ये दुनिया का सबसे बड़ा कुत्ता है।
हम जानते हैं कि कई लोगों को अब भी संशय होगा कि क्या वाकई ये कुत्ता दुनिया का सबसे बड़ा डॉग है या खाली खबर बनाने के लिए इसे बड़ा बनाकर दिखाया जा रहा है..? चलिए आपके इस सवाल का जवाब मिलेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज इसके नाम से… तब तो आपका मानना ही होगा कि वाकई ये दुनिया का सबसे बड़ा डॉग है।