अजब-गजब
ये है दुनिया की सबसे ऊंची लिफ्ट, जो आपको कुछ ही सेकंड में टॉप पर पहुंचा देगी
चीन अपने अनोखे बिल्डिंग निर्माण के लिए जाना जाता है। वह आए दिन ऊंचे से ऊंचे पुलों,पहाड़ों पर कांच के पुलों के बनाना चीन के लिए आम बात है। तकनीक का इस्तेमाल चीन ने बखूबी किया भी है। आज हम चीन के जिस कारनामे की बात कर रहे हैं वह है सबसे ऊंची आउटडोर लिफ्ट।
चीन के पहाडी इलाके हुनान प्रांत की बाइलॉन्ग एलिवेटर में सबसे ऊंची आउटडोर लिफ्ट है। इसे दुनिया भर से लोग देखने के लिए आते हैं और लिफ्ट का नाम विश्व की सबसे ऊंची लिफ्ट में शामिल भी है।पहाड की सबसे ऊंची चोटी से आप इस लिफ्ट के जरिए कुदरती नजारों का आनंद ले सकते हैं।
यह लिफ्ट 326 मीटर से भी ज्यादा ऊंची हैं। इसकी खास बात यह है कि एक हजार फीट से भी ज्यादा ऊंची इस भूतल पहाडी पर आप सिर्फ 1 मिनट 32 सेकंड में पहुंच सकते हैं।