फीचर्डव्यापार

ये है दुनिया की सबसे सुरक्षित अंतर्राष्ट्रीय विमान सेवाएं

cathay-pacific-airways-20-1466411410जून और जुलाई के महीने में उत्साह चरम पर होता है, बच्चे घूमने के लिये लालायित रहते हैं और माता-पिता अपने रोजमर्रा के कार्यों पर कुछ दिन के लिये फुलस्टॉप लगाकर घूमने निकल पड़ते हैं। स्कूल बंद होते ही ज्यादातर परिवार इन महीनों में घूमने निकल जाते हैं। देश में एक शहर से दूसरे शहर जाना हो या फिर विदेश यात्रा, हवाई जहाज की यात्रा का मजा ही कुछ अलग है। लेकिन हां बात अगर सुरक्षा की आती है, तो हर कोई चाहेगा कि वो सबसे सुरक्षित विमान में यात्रा करे। आपकी फेवरेट एयरलाइन सुरक्षित है, या नहीं, यह तो आप नहीं बता सकते लेकिन कौन-कौन की हवाई सेवाएं सुरक्षा के पैमानों पर शीर्ष पर आती हैं, उनके बारे में हम आपको जरूर बता सकते हैं। यह जानना इसलिये जरूरी है, क्योंकि कई लोग गंतव्य स्थान तक जाने की होड़ में आप सुरक्षा के मानकों पर गौर नहीं करते। और कई बार आप गलती से ऐसी सेवाएं चुन लेते हैं, जिसके दाम ज्यादा होते हैं, लेकिन फिर भी वो औरों की तुलना में ज्यादा सुरक्षित नहीं होती। गहन शोध के बाद एयरलाइंस रेटिंग पर एक स्‍वतंत्र सर्वेक्षण किया गया। इसमें फ्लाइट के क्रैश रिकॉर्ड के आधार पर रिपोर्ट तैयार की गई, जिसमें सुरक्षा के मानकों को ध्‍यान में रखा गया, चाहे वो ईयू की ब्लैकलिस्टेड एयरलाइन हो, या फिर इंटरनेशनल एयर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से मान्‍यता प्राप्‍त हो या नहीं हो। सभी इस शोध के दायरे में आये। इसी शोध के आधार पर प्रस्‍तुत हैं दुनिया की 5 सबसे सुरक्षित एयरलाइंस कैथे पेसिफिक एयरवेज़

विश्व की सर्वोत्तम विमानन सेवा बनने के विजन के साथ आगे बढ़ रही कैथे पेसिफिक का फोकस यात्रियों की सुरक्षा और आराम पर सबसे ज्यादा होता है। 190 स्‍थानों तक जाने वाली यह एयरलाइन निरंतर बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रही है। सुरक्षित होने के साथ-साथ यह बेहतरीन इन-फ्लाइट हॉस्पिटैलिटी और एंटरटेनमेंट के लिये भी जानी जाती है। इस एयरलाइन को बेस्ट एयरलाइन का खिताब भी जीत चुकी है। तो यदि आप उलझन रहित यात्रा करना चाहते हैं तो इस एयरलाइन में टिकट बुक कर सकते हैं।

एमिरेट्स

 एमिरेट्स वो एयरलाइन है, जो पिछले दो दशकों से अपनी बेहतरीन सेवाएं प्रदान कर रही है। इस कंपनी ने न केवल अपने दायरे में, बल्कि सेवाओं में भी विस्तार किया है। पूर्व में थोड़ी बहुत दिक्‍कतें थीं, लेकिन एमिरेट्स ने सुरक्षित और दुर्घटना रहित उड़ानों को सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। बड़े विमानों की यात्रा के साथ फ्लाइट में मनोरंजन इनकी खासियत है। अंतर्राष्ट्रीय ट्रिप के लिये आप एमिरेट्स का टिकट बुक कर सकते हैं।

ऐतिहाद एयरवेज

एतिहाद एयरवेज टॉप स्कोरर फ्लाइट में से एक है। 7/7 स्टार रेटिंग प्रापत करने वाली इस विमानन सेवा में हमेशा यात्रियों का तांता लगा रहता है। इसके बारे में कुछ खास बात है, जो आपको जाननी चाहिये- इसमें आपका स्वागत करने वाले स्टाफ के साथ-साथ बच्चों की देखभाल करने के लिये विशेष टीम रहती है। अपने सकारात्मक रिकॉर्ड की ओर आगे बढ़ रही एतिहाद सबसे तेजी से आगे बढ़ रही विमानन कंपनी है।

लुफतांसा

यह वो विमानन सेवा है, जिसे निरंतर तारीफें मिल रही हैं। एयरलाइंस रेटिंग में सेवन स्टार और विमान के अंदर की सेवाओं के लिये 6 स्टार मिल चुके हैं। लुफतांसा सबसे सुरक्षित विमानन सेवाओं में से एक है। और यदि आप खाने-पीने के शौकीन हैं, तो लुफतांसा से बेहतरीन विकल्प आपके लिये कोई नहीं हो सकता है, क्योंकि इससे बेहतरीन भोजन आपको किसी भी फ्लाइट में नहीं मिलेगा। हॉस्पिटैलिटी स्टाफ की सेवाएं भी बेहतरीन होती हैं।

सिंगापुर एयरलाइंस

 सिंगापुर एयरलाइंस लगजरी उड़ान के लिये जानी जाती है। लंबी यात्रा के लिये बेहतरीन इसलिये है, क्योंकि यह बहुत आरामदायक होने के साथ-साथ सुरक्षा के मानकों पर एकदम खरी उतरती है। बड़े विमानों से युक्त इस विमानन सेवाओं में आपको दुनिया के लगभग सभी देशों के लिये टिकट मिल सकता है। इसलिय अगली बार अंतर्राष्‍ट्रीय ट्रिप के लिये आपकी च्वॉइस सिंगापुर एयरलाइंन हो सकती है। इस लेख का यह तात्पर्य नहीं है कि इन पांच के अलावा बाकी की विमानन सेवाएं सुरक्षित नहीं हैं, लेकिन हां ये 5 दुनिया की सबसे सुरक्षित एयरलाइंस की सूची में शामिल हैं। तो अगली छुट्टियों की प्लानिंग के वक्त आपको मालूम होगा कि किस एयरलाइन का टिकट बुक करना है।

Related Articles

Back to top button