अजब-गजब

ये है पाकिस्तान को हराकर गोल्ड जीतने वाली इंडियन टीम की खिलाड़ी, चौके-चूल्हे में सिमट गई जिंदगी

आज हम आपको एक ऐसी लड़की की कहानी बताने जा रहे है, जिसे सुनकर आपको बहुत ही ताजुब होगा। और तो और हद तब हो गई जब इस लड़की के लिए सरकार ने भी कुछ न किया। दरअशल यह पूरा मामला हरियाणा का है। जहां की एक होनहार बेटी कब्बडी की किंग भी मानी जाती थी। इस होनहार बेटी का नाम दयावंती है। आपको जानकारी के लिए बता दे की यह एशियन गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट भी रह चुकी है।

इस गोल्ड मेडलिस्ट दयावंती की सरकार ने भी कोई खबर नहीं ली और इसके लिए कोई भी नौकरी सरकार की ओर से मिलनी तो दूर की बात हो गई। अब ऐसे में पढाई के अलावा घर का काम ही इनकी दिनचर्या बन चुकी है। दयावंती ने बताया की वह जब पांचबी में पढ़ती थी तब से ही कब्बडी खेल रही है।  वह अबतक 8 नेशनल कबड्डी गेम खेल चुकी है।

मई में मलेशिया में हुए प्रथम एशियन वुमन सर्कल स्टाइल कबड्डी चैंपियनशिप में भी वह भारतीय टीम का हिस्सा रही। वही टीम ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर गोल्ड जीता। दयावंती की शादी 2 साल पहले हुई थी। घर का चूल्हा-चौका संभालती हैं। फिलहाल वह मायके में रहकर प्रतिदिन रोहतक एमडीयू में एमपीएड की पढ़ाई के लिए जाती है।

Related Articles

Back to top button