![ये है भारत की 3 खतरनाक बटालियन जिनके नाम से थर-थर कापते है देश के दुश्मन](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/07/india-3-dangerous-battalions-1-758x529.jpg)
भारतीय सेना का नाम विश्व की सबसे ताकतवर सेना मे लिया जाता है. आज के टेक्नोलोजी वाले क्षेत्र मे भारतीय सेना के पास एसे कई आधुनिक हथियार है, जो उनकी शक्ति को दोगुना बड़ा देता है.
आज हम आपको भारतीय सेना के बारे मे बल्कि भारत की 3 खतरनाक बटालियन के बारे मे बताने वाले है जिसकी शक्ति के आगे दुशमन अपने घुटने टेक देते है.
मद्रास रेजिमेंट :-
मद्रास रेजिमेंट भारत की सबसे पुरानी रेजिमेंट है, जिसका गठन 1750 में किया गया था. आपकी जानकारी के लिए बता दे की यह एक पैदल सैन्य दल है, जो ब्रिटिश काल के समय से ही देश की सेवा मे तत्पर है.
राजपुताना रायफल :-
1775 में राजपुताना रायफल का गठन हुआ था, इस बटालियन का गठन अंग्रेजो ने ही किया था, जिसका मुख्य उद्देश्य राजपूतों और जाट की शक्ति को देखते हुए किया गया था.
जाट रेजिमेंट :-
अंग्रेजो के समय से भारत की सेवा करती आ रही जाट रेजिमेंट भारत की सबसे ताकतवर रेजिमेंट है. जाट रेजिमेंट ने भारत सरकार से कई पुरस्कार भी प्राप्त किये है.