मनोरंजन
‘ये है मोहब्बतें’ की यह एक्ट्रेस 3 महीने पहले ही बनी मां, दिया बेटे को जन्म

स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाल पॉपुलर सीरियल ये है मोहब्बतें में मीहिका के किरदार में नजर आईं एक्ट्रेस मीहिका वर्मा ने तकरीबन तीन पहले एक बच्चे को जन्म दिया था। इस बात की पुष्टि उनके भाई और एक्टर मिश्कत वर्मा ने अब की है।
दरअसल, मीहिका ने पति आनंद कपाई संग इस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें उनका बेबी बंप दिख रहा है। हालांकि यह तस्वीर भी कुछ महीने पुरानी बताई जा रही है।
मिश्कत ने इंटरव्यू में बताया ‘ हां, यह बिल्कुल सच है कि मीहिका ने एक बेटे को जन्म दिया है और मीहिका इस बारे में ज्यादा बात करने में आरामदायक नहीं है और वह जल्द ही अपने बेटे का नाम बता देंगी, उन्होंने यह भी बताया कि वह तीन पहले ही मां बन चुकी हैं।’