ये है यूपी के सीएम अखिलेश यादव का ‘पीएमओ’, जानें खूबियां
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज लोक भवन का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान सपा के नगर विकास मंत्री आजम खान और प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव मौजूद रहे। सीएम के नए कार्यालय लोकभवन को बनाने में 601 करोड़ रुपये की लागत आई है। इस भवन में सभी सुविधाएं बहुत ही हाइटेक हैं। इस भवन में 1330 अधिकारियों और कर्मचारियों के बैठने की जगह है।
सीएम अखिलेश यादव उद्घाटन के बाद मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि भवन का उद्घाटन करने का नवरात्र से अच्छा समय नहीं हो सकता था। सीएम ने बातचीत के दौरान समाजवादी पार्टी के कार्यों को भी गिनाया, उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने सबसे ज्यादा काम कम समय में करके दिखाया है। लखनऊ मेट्रो का काम बहुत तेजी से हुआ है।
इसके बाद हम कानपुर और वाराणसी में मेट्रो बनाने पर विचार कर रहे हैं। यही नहीं हमने पांच करोड़ पेड़ लगाने का भी रिकॉर्ड बनाया है और आने वाले वक्त में वर्ल्ड क्लास अस्पताल बनाने की सोच रखते हैं। सीएम ने विपक्ष के नेताओं पर जलने का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने अगर काम अच्छा किया है तो विपक्ष जलेगा जरुर। अखिलेश ने दावा किया कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी विकास की नीति पर उनकी सरकार वापस से पूर्ण बहुमत में आएगी।
नए लोकभवन में कैबिनेट लॉउंज, स्ट्रॉटेजिक रूम भी होगा, इटली का मार्बल और जर्मनी की लाइटें लगाई गई हैं। भवन के सुरक्षा इंतजाम पीएमओ की तर्ज पर करे गए हैं। लोकभवन में 602 सीटेड ऑडिटोरियम, टीवी स्टूडियो, सीसीटीवी कंट्रोल रूम, लोक भवन में विशिष्ट लॉउंज और सात लिफ्टों की सुविधा दी गई है।