![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/05/IMG_5938_5911db166310a.jpg)
बिजी लाइफ स्टाइल के कारन सुस्ती और थकान का होना एक आम समस्या होती है.पर हम आपको कुछ ऐसे खाद्य पदार्थो की जानकारी देने जा रहे है जिनका सेवन करके आप सुस्ती और थकान से छुटकारा पा सकते है.
आइये जानते है कौन से है सुस्ती और थकान मिटाने वाले खाद्य पदार्थ-
1-शहद का सेवन हमारे शरीर के लिए बहुत फायदेमंद होता है.शहद के इस्तेमाल से वजन को भी कम किया जा सकता है.पर क्या आप जानते है की शहद के नियमित सेवन करने से शरीर के अंदर के सभी विकार दूर होते हैं और इसके अलावा सुस्ती और थकान भी दूर हो जाती है.
ये भी पढ़ें: अपनी त्वचा को सुंदर बनाने के लिए खाये ये पौष्टिक आहार
2-शकरकंद में भरपूर मात्रा में बीटा कैरोटीन और कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है.ये पोषक तत्व शरीर से थकान और सुस्ती को दूर करते हैं. आप चाहे तो शकरकंद की सब्जी बनाकर भी खा सकते है.
3-ब्राउन राइस के सेवन से भी सुस्ती और थकान दूर की जा सकती है.ब्राउन राइस के सेवन से शरीर में ऊर्जा का लेवल बना रहता है और यह हमारी थकान को दूर करने में भी कारगर होता है.
4-बादाम हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते है.भीगे हुए बादाम खाने से दिमाग की नसें दुरूस्त होती है. दिमाग की नसों के ठीक होने से यह जल्दी थकता नहीं है और पूरा दिन स्फूर्ति बनी रहती है.