ये है सबसे सस्ती बाइक, सड़कों पर देती है कमाल का माइलेज…
अगर आप नई बाइक खरीदने की सोच रहे हैं और आपका बजट 50000 रुपये से कम का है, तो आज की हमारी यह खबर आपके बड़े काम आ सकती है। आज हम आपको Bajaj Auto की उस बाइक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारत की सबसे सस्ती बाइक्स में से एक है। हम बात कर रहे हैं Bajaj CT 100 जिसकी शुरुआती कीमत केवल 32,000 रुपये है। यानी यह बाइक एक प्रीमियम स्मार्टफोन से भी सस्ती है। आज हम आपको Bajaj CT 100 के सभी स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं। ताकी, आप खुद तय कर सकें कि आपके बजट में ये कैसी बाइक रहेगी।
इंजन- Bajaj CT 100 में पावर के लिए 102 सीसी, 4-स्ट्रोक, सिंगल-सिलिंडर, नैचुलर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है।
परफॉर्मेंस:
Bajaj CT 100 ES का 102 सीसी 7500 आरपीएम पर 7.7 PS की पावर और 5500 आरपीएम पर 8.24 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Bajaj CT 100 KS Alloy का 102 सीसी 7500 आरपीएम पर 8.2 PS की पावर और 4500 आरपीएम पर 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
Bajaj CT 100B का 102 सीसी 7500 आरपीएम पर 8.2 PS की पावर और 4500 आरपीएम पर 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है।
ट्रांसमिशन- Bajaj CT 100 का इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।
फ्रंट सस्पेंशन- Bajaj CT 100 के फ्रंट में बिना एंटी फ्रिक्शन बुश वाला 125 मिलीमीटर का हाईड्रॉलिक टेलिस्कोपिक टेलिस्कोपिक फॉर्क दिया है।
रियर सस्पेंशन- Bajaj CT 100 के रियर में 110 मिलीमीटर का व्हील ट्रैवल SNS सस्पेंशन दिया गया है।
फ्रंट ब्रेक- Bajaj CT 100 के फ्रंट 110 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है।
रियर ब्रेक- Bajaj CT 100 के रियर 110 मिलीमीटर का ड्रम ब्रेक दिया है।
कीमत- Bajaj CT 100 B की शुरुआती दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 32,000 रुपये है। वहीं, इसके CT 100 KS Alloy वेरिएंट की कीमत 33,293 और CT 100 KS Spoke की कीमत 32,000 है। जबकि, इसके CT 100 ES Alloy की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 41,133 रुपये है।
टॉप स्पीड- Bajaj CT 100 भारत की सड़कों पर 90 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से दौड़ लगा सकती है।
माइलेज- अगर फ्यूल इंफियंसी आपकी पहली पसंद है, तो Bajaj CT 100 आपके लिए एक शानदार बाइक साबित हो सकती है। दावा किया जाता है कि यह बाइक भारत की सड़कों पर 90 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे सकती है।
फ्यूल टैंक- Bajaj CT 100 में आपको 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है।