ये है 4 अनलकी भारतीय खिलाड़ी जो शतक बनाने से मात्र 1 कदम पहले हुए आउट
ऐसे में आज हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से उन चार भारतीय क्रिकेटरों के बारे में बताना चाहेंगे, जो 99 रन बनाकर आउट हुए हैं।
भारतीय टीम की ओर से वनडे में 99 रन पर आउट होने वाले राहुल द्रविड़ दूसरे बल्लेबाज है। राहुल द्रविड़ जब वनडे सीरीज में पाकिस्तान के खिलाफ क्रिकेट मैच खेल रहे थे, तो उस दौरान वे 99 रनों के निजी स्कोर पर शोएब अख्तर ने क्लीन बोल्ड कर दिया और उनके करियर में यह एकमात्र मौका रहा,जब वे 99 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए।
3.विराट कोहली
साल 2013-14 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए वनडे सीरीज के दूसरे मैच के दौरान जब भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही थी तो उस दौरान विराट कोहली 99 गेंदों पर 99 रन बनाकर खेल रहे थे,हालांकि इसके बाद वे अनलकी रहे और रवि रामपाॅल के ओवर की अन्तिम गेंद पर आउट होकर पवेलियन की ओर चले गए।
2.रोहित शर्मा
भारतीय टीम के धाकड़ बल्लेबाज कहे जाने वाले रोहित शर्मा भी 99 रन बनाकर आउट हो चुके हैं। यह वाक्या उस वक्त घटा जब साल 2016 के दौरान आॅस्ट्रेलिया के खिलाफ 5वें वनडे मैच खेला जा रहा था।
इस दौरान रोहित शर्मा 99 रन के निजी स्कोर पर बल्लेबाजी कर रहे थे। इसी बीच जब पांचवी गेंद को जाॅन हेस्टिंग्स ने फेंका तो रोहित शर्मा इस गेंद पर पूरी तरह से बीट हो गए और विकेटकीपर को कैच थमा बैठे।
1.सचिन तेंदुलकर
लीजेण्ड क्रिकेटर सचिन तेंदलुकर के नाम वनडे में सबसे ज्यादा बार 99 रनों पर आउट होने का रिकाॅर्ड मौजूद है। सचिन तीन दफा 99 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए है.
सबसे पहले वे साल 2007 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान 99 रन पर आउट हुए। इसके बाद साल 2007 में ही इंग्लैड के खिलाफ और तीसरी दफा पाकिस्तान के खिलाफ मोहाली में खेले गए मैच के दौरान 99 रनों के निजी स्कोर पर आउट हुए।