ये है 5 सस्ती और लंबी डीजल कारें, देती हैं CNG से भी ज्यादा माइलेज…
आम तौर पर मध्यम वर्ग के लोग कम बजट वाली कारों तलाश में रहते हैं। हालांकि, यहां भी माइलेज का गणित अक्सर उन्हें दुविधा में डाल देता है। ऐेसे में लोग ज्यादा तर सोचते हैं कि वे पेट्रोल गाड़ियां ही लें, जो कि उन्हें सस्ती भी पड़ जाती है और फिर उसमें CNG किट लगवा लें, ताकि आर्थिक बोझ को कम करने में मदद मिल सके। ऐसे में जो लोग मानते हैं कि डीजल गाड़ियां माइलेज के मामले में उन पेट्रोल वेरिएंट से कमतर होती हैं, जिनमें सीएनजी का भी इस्तेमाल होता है, तो उनके लिए यह खबर काफी काम की है। हम अपनी रिपोर्ट में उन 5 डीजल सेडान गाड़ियों की बात कर रहे हैं जो माइलेज के पहलू कई कंपनियों की CNG कारों पर भारी पड़ती हैं।
Maruti Suzuki Dzire (डीजल)
माइलेज – 28.4 Kmpl
कीमत – 6.48 लाख से लेकर 9.44 लाख रुपये तक
इस कार में 1.3 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन लगा है। 2017 मारुति सुजुकी भारत की सबसे बेस्ट माइलेज कार के रूप में उभर कर सामने आई है। यह इंजन 55kW की पावर और 190Nm का अतिरिक्त टॉर्क जनरेट करता है। इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन और 5 स्पीड AGS ट्रांसमिशन से लैस है। कार में लगा 1.2 लीटर K12 पेट्रोल इंजन 22kmpl का माइलेज देता है।
Maruti Suzuki Ciaz SHVS
माइलेज – 28.09kmpl
कीमत – 9.19 लाख से लेकर 11.37 लाख रुपये तक
इस कार में 1.3 लीटर DDiS200 डीजल इंजन लगा है जो कि माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी की मदद से चलता है। भारत में यह दूसरी सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली डीजल सेडान कार है। कार में लगा वेरिएबल जियोमेट्री टर्बोचार्जर लगा है जिसकी मदद से यह 66kW की पावर जनरेट करता है। सियाज पेट्रोल इंजन में भी उपलब्ध है, जो कि ट्रांसमिशन के हिसाब से 19.12kmpl और 20.73kmpl का माइलेज देती है।
Ford Aspire Diesel
माइलेज – 25.83 kmpl
कीमत – 6.89 लाख से लेकर 8.52 लाख रुपये तक
अतिरिक्त वजन के बावजूद फोर्ड ने दावा किया है कि उसकी एस्पायर काफी अच्छा माइलेज देती है। इसमें लगा 1.5 लीटर TDCi डीजल इंजन 100PS की पावर और 215Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5 स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है।
Honda Amaze Diesel
माइलेज – 25.8 kmpl
कीमत – 7.05 लाख से लेकर 9.79 लाख रुपये तक
भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली डीजल सेडान की सूची में यह चौथे स्थान पर आती है। होंडा ने इसमें 1.5 लीटर i-DTEC डीजल इंजन दिया है। यह इंजन 100PS की पावर और 200Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स से लैस है।
Hyundai Xcent Diesel
माइलेज – 25.4 kmpl
कीमत – 6.65 लाख से लेकर 8.73 लाख रुपये तक
अप्रैल 2017 में लॉन्च होने के बाद इसके माइलेट में काफी सुधार आया है जिसकी वजह से यह भारत में सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली डीजल सेडान में पांचवे नंबर पर आती है। इसमें 1.2 लीटर U2 CRDi डीजल इंजन दिया गया है। यह इंजन 79PS की पावर देता है। इंजन 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से लैस है।