23 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल सीजन-12 में एक बार फिर गेंद और बल्ले के बीच बड़ा घमासान देखने को मिलेगा। आईपीएल जीतने वाली किसी भी टीम के चैंपियन बनने के पीछे बल्लेबाजों की काफी अहम भूमिका रही है। आइए इसी कड़ी में जानते हैं अब तक के सभी 11 सीजन में ऑरेंज कैप जीतने वाले खिलाड़ियों के बारे में…
आईपीएल सीजन-1: आईपीएल के सबसे पहले सीजन में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाी बल्लेबाज शॉन मार्श ने ऑरेंज कैप अपने नाम की थी। मार्श ने 11 मैचों में 68.44 की औसत से 616 रन बनाए थे।
आईपीएल सीजन-2: साल 2009 में पूर्व कंगारू बल्लेबाज मैथ्यू हेडन ने इस कैप पर अपना कब्जा जमाया। चेन्नई सुपर किंग्स के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 12 मैचों में 144 के स्ट्राइक रेट के साथ 572 रन कूटे।
आईपीएल सीजन-3: मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने साल 2010 में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए 47.53 की औसत से 618 रन बनाए और ऑरेंज कैप पर कब्जा जमाया। इस दौरान उन्होंने 86 बाउंड्री भी जड़ी।
आईपीएल सीजन-4: क्रिस गेल ने साल 2011 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए 12 मैचों में 183.13 के स्ट्राइक के साथ 608 रन बनाकर ये कैप हासिल की। इस सीजन डिर्क नैंन के चोटिल होने के चलते आरसीबी ने क्रिस गेल को खरीदा था।
आईपीएल सीजन-5: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए क्रिस गेल इस बार भी सबसे बेहतरीन बल्लेबाज साबित हुए। गेल ने 2012 में 61 की औसत से 733 रन बना डाले। उन्होंने इस सीजन 46 चौके और 59 छक्के लगाए।
आईपीएल सीजन-6: साल 2013 में चेन्नई सुपर किंग्स के माइकल हसी ने 52 की औसत और 129 की स्ट्राइक के साथ 733 रन बनाए। यानी पिछले सीजन गेल की तुलना में बराबर।
आईपीएल सीजन-7: रॉबिन उथप्पा ने साल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से खेलते हुए 660 रन बनाए। इस दौरान उथप्पा ने लगातार 8 पारियों में 40+ स्कोर किया।
आईपीएल सीजन-8: साल 2015 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए डेविड वॉर्नर ने 562 रन बनाए थे। इस दौरान उनका सर्वोच्च स्कोर 91 रन रहा।
आईपीएल सीजन-9: साल 2016 में विराट कोहली ने वो कर दिखाया, जिसकी शायद ही कल्पना की गई हो। आरसीबी के कप्तान कोहली ने इस सीजन 973 रन ठोक डाले। यानी पिछले रिकॉर्ड से भी 240 रन ज्यादा। इस दौरान कोहली ने 16 मैचों में 4 बार शतक जड़ा
आईपीएल सीजन-10: सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए डेविड वॉर्नर ने साल 2017 में 641 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने 126 रन की पारी भी खेली।
आईपीएल सीजन-11: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियम्सन ने साल 2018 में 17 मैचों में 735 रन बना ऑरेंज कैप हासिल की थी।